गोंडा

कैसरगंज सीट पर सपा बसपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड, बृजभूषण की सीट पर करण भूषण, जानिए पूरी गणित

Lok sabha election 2024: बहुचर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर सपा और बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। आज प्रमुख दलों के सभी प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे। जानिए इस सीट की पूरी गणित

2 min read
May 03, 2024
भाजपा प्रत्याशी करण भूषण , सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा व बसपा प्रत्याशी नरेंद्र पांडे

Lok sabha election 2024: देश भर में चर्चा का विषय बनी कैसरगंज लोकसभा सीट पर नामांकन के 24 घंटे पहले सपा भाजपा और बसपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। आज नामांकन का अंतिम दिन है। सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी आज अपना नामांकन करेंगे। कैसरगंज लोकसभा सीट पर सपा और बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है।

Lok sabha election 2024: कैसरगंज लोकसभा सीट पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का टिकट बीजेपी ने काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है। बेटे को टिकट मिलने के बाद नंदिनी नगर में बृजभूषण सिंह ने सबसे पहले गायों को गुड़ खिलाया। उसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब भी मैं घर पर रहता हूं तो हमेशा गायों को गुड खिलाता हूं। बेटे को टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिले के साथ पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। जब उनसे पूछा गया कि नामांकन में आप मौजूद रहेंगे। तो उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नामांकन होगा। अगला सवाल क्या बेटों को आगे करके आप क्या राजनिक से संन्यास लेंगे। इस पर उन्होंने फिर वही रामायण की चौपाई दोहराया। कहां कि होइहये वही जो राम रचि राखा।

कौन है करण भूषण सिंह

करण भूषण सिंह बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं। 13 दिसंबर 1990 को उनका जन्म हुआ था। उन्होंने अपने पिता के नंदिनी नगर महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। अभी वे उत्तर प्रदेश कुश्‍ती संघ के अध्यक्ष हैं। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

सपा बसपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड, सपा से भगत राम मिश्रा तो बसपा से नरेंद्र पांडे बने उम्मीदवार

बीजेपी के टिकट की घोषणा होने के कुछ ही घंटे बाद समाजवादी पार्टी ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा के बड़े भाई भगत राम मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बहराइच जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले 65 वर्षीय भगत राम मिश्रा की पत्नी श्रावस्ती जिले से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। भगत राम मिश्रा पेशे से वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनके पास लगभग ढाई हजार बीघा जमीन है। देवी पाटन मंडल के बड़े किसानों में उनकी गिनती होती है। बसपा ने कैसरगंज सीट से नरेंद्र पाण्डेय को टिकट दिया है। ट्रांसपोर्ट व्यावसायी नरेंद्र पाण्डेय के मुताबिक वह 2004 से ही बसपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही एक सेट में नॉमिनेशन दाखिल भी कर दिया था। अब वह बतौर बसपा उम्मीदवार नॉमिनेशन करेंगे। नरेंद्र पाण्डेय बहराइच जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर खजुरी गांव के रहने वाले हैं। पयागपुर विधानसभा सीट कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में ही आती है। ट्रांसपोर्ट व्यावसायी नरेंद लखनऊ के इंदिरा नगर में रहते हैं। राजनीति के जानकारी का मानना है कि कैसरगंज लोकसभा सीट पर किसी भी राजनीतिक दल ने मुस्लिम कैंडिडेट को उम्मीदवार नहीं बनाया है। ऐसे में इस सीट पर इस बार रोचक मुकाबला होने की संभावना है।

Updated on:
03 May 2024 08:37 am
Published on:
03 May 2024 08:21 am
Also Read
View All

अगली खबर