गोंडा

Maharashtra elections: बृजभूषण बोले- बीजेपी और शिवसेना नेचुरल एलायंस, अब तो टूट गई, असली किसके पास

Maharashtra elections: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का महाराष्ट्र चुनाव और शिवसेना को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी और शिवसेना नेचुरल एलायंस है। अब तो टूट गई। इसे नहीं तोड़ना चाहिए।

2 min read
Oct 24, 2024
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह

Maharashtra elections: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने विपक्ष के सीट शेयरिंग और उद्धव ठाकरे के पलटी मारने के कयास पर कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव में पूरी शिवसेना एक साथ थी। उनको ज्यादा सीट मिली थी। लेकिन वहां पर बीजेपी के अधिक कैंडिडेट जीते। वह छोड़कर चले गए। वहां जाने के बाद शिवसेना ही टूट गई। अब इस बात का झगड़ा चल रहा है। कि असली शिवसेना किसके पास है।

Maharashtra elections: गोंडा जिले के एक कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बड़े बयान दिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना वहां टूट गई है। वहां कांग्रेस एनसीपी शरद पवार की पार्टी को यह लग रहा है कि उद्धव ठाकरे मेरे वोट पर राजनीति कर रहे हैं। लोकसभा में जो सीट मिली हैं। उन्हें लग रहा है कि मेरे बल पर मिली है। इस बात का उन्हें घमंड है। इस समय उद्धव को इस बात की छटपटाहट है, कि उधर मुख्यमंत्री घोषित नहीं है। शिवसेना बट गई है। मेरी समझ से यह बहुत पुराना एलाइंस है। इसे तोड़ना नहीं चाहिए। बातचीत के जरिए कोई दूसरा रास्ता निकालना चाहिए। हमें उद्धव गुट पर संकट दिखाई दे रहा है। यह राजनीति है। इसमें कुछ भी हो सकता है। चुनाव से पहले भी हो सकता है। और चुनाव के बाद भी हो सकता है। क्योंकि एनसीपी और शरद पवार गुट ने मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया है।

कश्मीर में अब्दुल्ला सरकार की जिम्मेदारी बनती हिंदुओं की सुरक्षा करें

बृजभूषण सिंह से जब उनसे पूछा गया कि नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनने के बाद तीन हमले हो चुके हैं। हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। खासकर जो यूपी और बिहार के हैं। इस पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का बयान आ गया है। अब इस पर कुछ बोलने के लिए बनता नहीं है। बृजभूषण ने कहा कि इस समय अब्दुल्ला की सरकार है। सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वहां के हिंदुओं को सुरक्षा दे। हमने फारूक अब्दुल्ला का बयान सुना है। उन्होंने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है। दोनों सरकारों को मिलकर इसे रोकना चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर