10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP By Election 2024: यूपी में उपचुनाव को लेकर बृजभूषण ने बताई गणित, जानिए बीजेपी से किसका मुकाबला

UP By Election 2024: यूपी में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह से जब उप चुनाव पर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही बेबाक शब्दों में उप चुनाव की पूरी गणित बता दी। आईए जानते हैं बृजभूषण सिंह के हिसाब से बीजेपी से किसका मुकाबला है।

2 min read
Google source verification
UP By Election 2024

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह

UP By Election 2024: यूपी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर जब बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह से सवाल किया गया। क्या सपा और कांग्रेस के बीच दरार पैदा हो गई है। इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव है तो चर्चा होगी। जहां तक मुझे जानकारी है कि सपा ने दो सीटों का ऑफर किया था। लेकिन कांग्रेस चुनाव लड़ने से पीछे हट गई है।

UP By Election 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का बड़ा सामने आया है। कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि सपा ने कांग्रेस को दो सीटों का ऑफर दिया था। लेकिन कांग्रेस चुनाव लड़ने से पीछे हट गई है। कहां कि कांग्रेस इस बात को जानती है कि वह जिस भी सीट से लड़ेगी। वहां से चुनाव हारने की ज्यादा संभावना है। जिससे कांग्रेस का माहौल खराब होगा। इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती है।

यह भी पढ़े:Gonda News: बृजभूषण ने फिर साधा निशाना बोले- कोई उनसे पूछे तो कहेंगे रणनीति थी, लेकिन डर गए

बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला है। सरकार की तरफ से भी काफी प्रयास हो रहा है। मुख्यमंत्री का लगातार दौरा चल रहा है। उप मुख्यमंत्री भी दौड़ा कर रहे हैं। संगठन भी तेजी से लगा हुआ है। लेकिन इसके बाद भी एक बात हम अपने स्तर पर कहना चाहते हैं कि इसमें जो सीटें खाली हुई हैं। ज्यादातर समाजवादी पार्टी की हैं। तो वह आज के परिपेक्ष्य में जो वातावरण यूपी के अंदर बना हुआ है। ऐसे में समाजवादी पार्टी का वोट भी अपने जगह पर फिक्स है। तीसरी कोई पार्टी एंट्री नहीं कर रही है। इसलिए मुकाबला कड़ा होगा।