scriptGonda News: बृजभूषण ने फिर साधा निशाना बोले- कोई उनसे पूछे तो कहेंगे रणनीति थी, लेकिन डर गए | Gonda News: Brij Bhushan again targeted and said- If someone asks him, he will say there was a strategy, but he got scared | Patrika News
गोंडा

Gonda News: बृजभूषण ने फिर साधा निशाना बोले- कोई उनसे पूछे तो कहेंगे रणनीति थी, लेकिन डर गए

Gonda News: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई उनसे पूछे तो कहेंगे रणनीति थी। लेकिन सच यह है कि डर गए जानिए कहां साधा निशाना

गोंडाOct 19, 2024 / 07:49 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह

Gonda News: केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बहुत देर हो चुकी अब देश की राजनीति में उनके आने से कोई हलचल होने वाला नहीं है। यह जरूर है कि उन्होंने सुरक्षित जगह चुनी है।
Gonda News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने एक सुरक्षित स्थान का चयन किया है। इस सीट से वह सांसद बन सकती हैं। लेकिन इससे देश की राजनीति में कोई हलचल नहीं होने वाली है। अब बहुत देर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हम लोग बहुत दिनों से देख रहे हैं। जैसे उत्तर प्रदेश में भी बहुत दिनों तक प्रचार किया। और अंत में आकर राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़े। प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ी। जबकि अमेठी और रायबरेली की जनता इंतजार कर रही थी। अब कोई अगर उनसे पूछे तो वह कहेंगे कि यह रणनीति थी। लेकिन सच्चाई यह है कि वह डर गए।

बृजभूषण सिंह ने कहा आज लड़ भी रही है तो सुरक्षित सीट पर लड़ रही है

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा के केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि वह लड़ रही हैं। तो आज सुरक्षित सीट से लड़ रही है। वहां किसका वोट है। कौन सा वोट है। यह सब जानते हैं। चुनाव लड़ेगी मेरा व्यक्तिगत मानना है कि चुनाव उनके अनुकूल होने की ज्यादा संभावना है। लेकिन इससे देश की राजनीति में कोई हलचल होने वाली नहीं है। बहुत देर हो चुकी है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: बृजभूषण ने फिर साधा निशाना बोले- कोई उनसे पूछे तो कहेंगे रणनीति थी, लेकिन डर गए

ट्रेंडिंग वीडियो