गोंडा

PM Modi: अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूपी के इन 19 स्टेशन का करेंगे उद्घाटन, जानिए इसकी विशेषता

PM Modi: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यूपी के 19 स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों पर प्रदेश की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत की झलक दिखाई पड़ेगी।

2 min read
May 21, 2025
सिद्धार्थ नगर स्टेशन

PM Modi: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत हो रहे स्टेशनों के पुनर्विकास से नए व्यावसायिक एवं नागरिक केंद्रित सेवा को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को उत्तर प्रदेश के 19 अमृत भारतीय स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने एक बयान में कहा था कि वह जिसका शिलान्यास करते हैं। उसका उद्घाटन भी वही करते हैं।

PM Modi: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत बड़े स्टेशनों को बड़े व्यावसायिक केंद्र के रूप मे विकसित किया जा रहा है। तो वहीं छोटे स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप मे तैयार किया गया है। ऐसे स्टेशन जो शहर या फिर बाजार के बीच स्थित है। उनके अप्रोच एवं सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार भी इसमें सम्मिलित किया गया है।

2 वर्ष से कम समय में 103 स्टेशन बनकर हुए तैयार

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 2 वर्ष से भी कम की अवधि में 103 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया गया है। इसका उद्घाटन 22 मई, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की यह गति अद्वितीय है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कई कार्यक्रमों में कहा कि जिन परियोजनाओं का वह शिलान्यास करते हैं। उनका उद्घाटन भी वही करते हैं। अमृत भारत स्टेशन का बहुत तेजी से इन परियोजनाओं को पूरा किया गया है।

यूपी के इन 19 स्टेशन का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मे 19 स्टेशनों में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, स्वामी नारायण छपिया, मैलानी, गोला गोकरननाथ, रामघाट हाल्ट, इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी, हाथरस सिटी, सुरेमनपुर, बिजनौर, सहारनपुर, फतेहाबाद, गोवर्धन, इदगाह आगरा जंक्शन, पोखरायां, गोविंदपुरी एवं करछना को पुनर्विकसित कर लिया गया है।

190 करोड़ की लागत से इन स्टेशनों का हुआ विकास

190 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित इन स्टेशनों में स्थानीय संस्कृति, आधुनिक वास्तुकला एवं उत्कृष्ट यात्री सुविधा तीनों का समन्वय है। इन स्टेशनों पर भव्य
प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है। इसके अलावा उचित प्लेटफार्म यात्री शेल्टर कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिस्प्ले लगाए गए हैं प्रत्येक स्टेशन पर विविध कला संस्कृति और लोक परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी।

सिद्धार्थनगर स्टेशन पर बौद्ध संस्कृति की झलक दिख रही

सिद्धार्थनगर स्टेशन पर बौद्ध संस्कृति की झलक दिख रही है। जहां से देश, विदेश से बड़ी संख्या मे बौद्ध अनुयायी लुम्बिनी जाने के लिए आते हैं। भगवान बुद्ध को समर्पित इस स्टेशन भवन को स्थानीय संस्कृति एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। स्टेशन भवन में सुधार करते हुए पोर्च का निर्माण किया गया है, जो स्टेशन भवन को भव्यता प्रदान कर रहा है। महात्मा बुद्ध के जन्म स्थली के निकट होने के कारण स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन में
उनकी आकर्षक प्रतिमा लगाई गई है। जो स्टेशन भवन एवं परिसर को भव्यता प्रदान कर रहा है। छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला गोकरननाथ स्टेशन को स्थानीय संस्कृति एवं आधुनिक वास्तुकला के अनुरूप बनाया गया है। इस तरह प्रत्येक स्टेशन पर वहां की कला संस्कृति कि समागम की झलक दिखाई पड़ेगी।

Updated on:
21 May 2025 02:07 pm
Published on:
21 May 2025 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर