पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। 13 इंस्पेक्टर और 22 हेड कांस्टेबल के बाद अब 7 इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर थानाध्यक्षों का तबादला किया है। आइये जानते हैं। किसे किस थाने का प्रभार गया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए काफी समय से एक स्थान पर तैनात रहे। 8 थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल किया है। जबकि एक इंस्पेक्टर को नई तैनाती मिली है।
एसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया है। इनमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संजय कुमार सिंह को खरगूपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। शमशेर बहादुर सिंह प्रभारी डीसीआरबी को प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक छपिया बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज यशवंत कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खोडारे, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज तेज प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक कौड़िया, प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज नरेंद्र प्रताप राय को प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया गोविंद कुमार को प्रभारी निरीक्षक उमरी बेगमगंज, थानाध्यक्ष ख़ोडारे प्रबोध कुमार को प्रभारी निरीक्षक छपिया, थानाध्यक्ष खरगूपुर प्रदीप कुमार सिंह को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। बीते दो दिन पहले एसपी ने 13 सब इंस्पेक्टर और 23 हेड कांस्टेबल को एक जगह से दूसरे जगह पर तैनात किया था।