एक नव विवाहिता के 15 महीने में ही सारे अरमान टूट गए। जिस घर में चहल पहल थी। बच्चे किलकारियां भरकर खेल रहे थे। वहां सुबह की शांति एक चीख से टूट गई। नव विवाहिता ने मेहंदी का रंग छूटने से पहले फंदे से लटक कर जान दे दी।
गोंडा जिले के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
जिले के कस्बा करनैलगंज क्षेत्र के रहने वाले सूरज विश्वकर्मा की पत्नी कनकलता ने बुधवार सुबह घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि कनकलता की सूरज से शादी इसी वर्ष 28 अप्रैल को हुई थी। फिलहाल आत्महत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह करीब 5 बजे मृतका की सास संगीता उसे जगाने गई। दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिवार में चिंता बढ़ी। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खोला गया तो कनकलता फंदे से लटकती मिली। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर कोतवाली करनैलगंज की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई तहरीर मिलने के बाद की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।