गोंडा

UP Board Exam 2025: पीएम मोदी के भाषण में जिक्र के बाद से ही यहां बदल गई बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था

UP Board Exam 2025: पीएम मोदी ने 8 साल पहले विधानसभा चुनाव की रैली को संबोधित करते हुए जिले को नकल मंडी बताया था। और कहा था कि इस जिले मे नकल माफिया इस कदर हावी हैं कि यहां से नकल कराने का का टेंडर निकलता है। उसके बाद से यहां व्यवस्था बदल गई।

2 min read
Feb 23, 2025
बोर्ड परीक्षा तैयारी की समीक्षा करती डीएम मौजूद अधिकारी गण

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड परीक्षा संपन्न होगी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोंडा को नकल की मंडी बताया था। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद से ही यहां पर बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाते हैं। जिले में 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं सभी पर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनात किए गए है।

UP Board Exam 2025: जिला पंचायत सभागार में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आगामी शुरू होने वाले बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में समस्त उप जिलाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट सहित सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी बिंदुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण, एवं नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में की गई तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

डीएम का दो टूक किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

डीएम ने बोर्ड परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी या सुनिश्चित कर लें कि बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए परीक्षा को सफल बनाएं।

149 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 4 जोनल 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे परीक्षा की निगरानी

बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में कुल 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसके लिए कल 149 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 4 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है। बोर्ड परीक्षा में प्रशासन के सभी अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पानी की व्यवस्था, आने-जाने के लिए ट्राफिक की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से करना सुनिश्चित करें।

Also Read
View All

अगली खबर