UP Rains: मौसम विभाग ने कल से 2 दिन आंधी- तूफान के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बढ़ते तापमान के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से तेज हवाओं के साथ इन जिलों में बारिश की संभावना है।
UP Rains: यूपी में कल से मौसम के मिजाज बदलने का संभावना है। पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है। गर्मी अब दिन में लोगों को बेहाल करने लगी है। बुधवार को यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने 3 और 4 अप्रैल को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच सहित 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की फुहारे पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
UP Rains: मौसम विभाग IMD ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में 3 और 4 अप्रैल को आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में सिर्फ 3 अप्रैल के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। उनमें आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि बारिश होने के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, चंदौली, में 3 और 4 अप्रैल को बूंदाबांदी की संभावना है।
तापमान की बात करें तो मंगलवार को यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा।यहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, नजीबाबाद में सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ में 16.7℃ न्यूनतम और 36.7℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वाराणसी बीएचयू में 39℃, बलिया में 38℃, कानपुर ग्रामीण में 38.4℃, सुल्तानपुर में 38.2℃, गाजीपुर में 38.5℃, अयोध्या में 36℃, हमीरपुर में 38.2℃ और बरेली में 33.9℃ अधिकतम तापमान रहा है।