गोरखपुर

असम राइफल्स में भर्ती का झांसा देकर ऐंठे 13 लाख, दो सालों तक दिखाता रहा वर्दी का सपना

गोरखपुर में नौकरी का झांसा देकर एक जालसाज ने दो बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए ऐंठ किया। दो साल बाद जब नौकरी नहीं मिली तब परेशान युवकों ने पैसा मांगना शुरू किया, इसके बाद जालसाज धमकी देने लगा।

2 min read
Apr 20, 2025

गोरखपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने दो युवकों को असम राइफल्स में भर्ती का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। दो सालों तक जब पीड़ित युवक दौड़ते रहे और कुछ हासिल नहीं हुआ तब थक हार कर पुलिस को तहरीर देकर आपबीती बताए।

असम राइफल्स में भर्ती का झांसा देकर दो युवकों से ऐंठे 13 लाख

जानकारी के मुताबिक चौरीचौरा इलाके के टेलनापार गांव निवासी अनिल यादव उर्फ पप्पू ने खुद को सेना में भर्ती कराने वाला बताकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे पैसे ऐंठे और दो वर्षों तक नियुक्ति पत्र का बहाना बनाकर टालमटोल करता रहा। अब पीड़ितों द्वारा लगातार पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें जान माल की धमकी देने लगा। इस मामले में इलाके के जगदीशपुर के रहने वाले महिपाल और पिपराइच थाना क्षेत्र के बेला गांव के रहने वाले रहमत अली ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी ने खुद को असम राइफल्स की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा बताया

जालसाजी के शिकार दोनों युवकों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी अनिल यादव ने असम राइफल्स में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। वह खुद को सेना की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा व्यक्ति बताता था और फर्जी नियुक्ति पत्र और भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अन्य दस्तावेज दिखाकर भरोसा दिलाया। महिपाल से आरोपी ने कुल छह लाख रुपये लिए। इनमें से तीन लाख रुपये नकद में और तीन लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए दिए गए।इसी तरह रहमत अली भी अनिल यादव के झांसे में आ गया। रहमत से आरोपी ने भर्ती से संबंधित दस्तावेज दिखाकर कुल 7 लाख 74 हजार 400 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए वसूले। दोनों पीड़ितों के पास पैसों के ट्रांजेक्शन के सभी सबूत मौजूद हैं।

दो साल बाद जालसाज पैसा देने की बात पर दे रहा है धमकी

पीड़ितों का आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपी अनिल यादव हर बार अगला महीना बताकर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने और नियुक्ति पत्र मिलने का आश्वासन देता रहा। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी न नौकरी मिली, न नियुक्ति पत्र। जब युवकों ने बार-बार अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उन्हें टालता रहा। अब वह खुलकर कह रहा है कि उसे किसी पैसे की जानकारी नहीं है और युवकों धमकाया भी। AIIMS पुलिस ने महिपाल की तहरीर पर आरोपी अनिल यादव उर्फ पप्पू के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

Updated on:
20 Apr 2025 01:35 pm
Published on:
20 Apr 2025 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर