गोरखपुर

गोरखपुर में फिर एक मार्ट में लगी आग, अंदर का दृश्य देख सकते में आए लोग…शॉर्ट सर्किट या कुछ और ?

सोमवार की भोर में शाहपुर थानाक्षेत्र के बिछिया स्थित एक मॉल में आग लग गई, धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने फौरन पुलिस और फायर वो जग को सूचना दिए ।

less than 1 minute read
Nov 17, 2025
आग से झुलसे पति की दर्दनाक मौत, पत्नी पर लगा हत्या का आरोप, जानें क्या थी वजह(photo-patrika)

रविवार सुबह हुए भीषण अग्निकांड की चर्चा अभी चल ही रही थी कि सोमवार को शाहपुर थानाक्षेत्र के बिछिया में स्थित ओम मार्ट में आग लगने से हड़कंप मच गई। सुबह अचानक मार्ट में से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने नइसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड और कटरा के मालिक को दी। मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंची।

ये भी पढ़ें

फर्जी पैन कार्ड केस में बड़ा झटका: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा, 2 महीने बाद फिर जाएंगे जेल

आग पर फायर विभाग ने पाया काबू

आग़ बुझाने के लिए जैसे ही दुकान का ताला खोला गया और टीम अंदर घुसी तो वहां का नजारा देख दंगा रह गई। जगह- जगह कागज की प्लेट पर कपूर और तेल पाया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद शाहपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जांच शुरू कर दी है। संयोग ठीक था कि कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

मार्ट में जगह जगह रखे गए कपूर और फैले तेल मिले, पुलिस की जांच जारी।

जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया हनुमान मंदिर के पास स्थित यादव कटरा में सुबह करीब 5:30 बजे धुआं उठता दिखा। राहगीरों ने इसकी सूचना कटरा मालिक भोलू यादव को दी। भोलू यादव तत्काल कटरा पहुंचे और देखा कि बेसमेंट में स्थित ओम मार्ट में आग लगी है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में लग गए। पहले तो संभावना जताई जा रही थी कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हुई है। लेकिन जब दुकान का ताला खोला गया तो अंदर काउंटर पर जगह-जगह कपूर रखे हुए थे और चारो ओर तेल पसरा हुआ था। यह दृश्य देख सभी लोग हैरान हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

हाईवे किनारे’… आतंकियों का सीक्रेट कोड उजागर! टेलीग्राम के टील ग्रुप से चल रहा था हथियारों का खेल, 200 सदस्य रडार पर

Published on:
17 Nov 2025 03:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर