गोरखपुर

गोरखपुर में ATS की रेड…एक व्यक्ति को साथ ले गई, बरामद हुई संदिग्ध चीजें

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में ATS की टीम ने छापा मारा है। टीम ने एक शख्स से घंटों पूछताछ की और अपने साथ लेकर चली गई। इस दौरान कई आधार कार्ड एवं अन्य संदिग्ध चीजें भी साथ ले गई।

less than 1 minute read
Aug 21, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में ATS की रेड

गोरखपुर जिले में गुरुवार की दोपहर ATS की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा, यह पूरी करवाई चौरीचौरा थानाक्षेत्र स्थित एक घर पर की गई। टीम ने लगभग तीन घंटे तक घर की तलाशी ली और पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ की गई। टीम इसके बाद परिवार के राजू तिवारी नाम के शख्स को घर से बरामद 25 आधार कार्ड एवं अन्य संदिग्ध चीजों के साथ अपने साथ ले गई। ATS की छापेमारी से गांव में हड़कंप मचा रहा।

ये भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में धर्मस्थल की दीवार निर्माण से बवाल, शिवलिंग खंडित होने का आरोप, आठ लोग हिरासत में

ATS की छापेमारी से गांव में मचा रहा हड़कंप

सूत्रों के मुताबिक राजू तिवारी पहले चौरीचौरा में किराए की दुकान लेकर आधार कार्ड बनाने का काम करता था। आसपास के लोगों ने बताया कि एक साल पहले दुकान बंद कर दिया लेकिन संदिग्ध तरीके से आधार कार्ड बनाना जारी रखा। टीम ने इसी संदेह के आधार पर गुरुवार को दो गाड़ियों और बाईकों से अचानक छापेमारी की, इस दौरान घर पर राजू तिवारी और उसका भतीजा मौजूद था। टीम राजू तिवारी को लेकर लखनऊ निकल गई।

ये भी पढ़ें

ससुराल में विवाहित ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों पर हत्या का आरोप, पति-ससुर हिरासत में

Updated on:
21 Aug 2025 09:58 pm
Published on:
21 Aug 2025 09:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर