गोरखपुर

CM Yogi VS MP Ravikishan: 5 सालों में 5 बार योगी ने रविकिशन पर कसा तंज; इस बार सांसद ने जवाब देकर यूं ली चुटकी

CM Yogi VS MP Ravikishan: ये पहली बार नहीं है जब CM योगी आदित्यनाथ ने सांसद रविकिशन पर तंज कसा है। इस बार CM योगी ने रविकिशन के मकान को लेकर सवाल उठाए तो जानें उसके जवाब में सांसद ने क्या कहा?

4 min read
Jul 25, 2025
सीएम योगी ने सांसद रविकिशन पर कसा तंज- फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

CM Yogi VS MP Ravikishan: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सांसद रविकिशन के मकान की जगह को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में चौंकाने वाला बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP सांसद और अभिनेता रविकिशन ने रामगढ़ ताल इलाके में नाले के ऊपर मकान बना लिया है।

ये भी पढ़ें

फ्लैट नंबर 403 से हो रही थी 420सी; 1 करोड़ कैश के साथ 30 मोबाइल पकड़े, ऑनलाइन बेटिंग रैकेट का पर्दाफाश

जल निकासी के रास्ते पर नहीं होना चाहिए निर्माण- CM योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि जल निवासी के रास्ते पर निर्माण नहीं होना चाहिए नहीं तो परेशानी होगी। कहां-कहां नाले के ऊपर घर बना है ये सब मशीन पकड़ लेती है। मामले पर सांसद रविकिशन का जवाब सामने आया है।

आप लोग खोज लें नाला कहां है- सांसद रविकिशन

सांसद रविकिशन ने मामले को लेकर कहा, ''ये तो जीडीए (Gorakhpur Development Authority) का मकान है। रात में ही मैंने सब चेक किया, मेरे मकान के नीचे नाला कहां है ये अब आप लोग भी खोज लो।''

क्योंकि यहां बुलडोजर तैयार है- रविकिशन

सांसद ने कहा कि उन्हें टारगेट कर के पूरे प्रदेश में CM योगी ने संदेश भेजा है। अतिक्रमण जिसने भी किया है वह अब खुद ही हटा रहा है क्योंकि बुलडोजर तैयार है। उन्होंने कहा, '' मैं अभिनेता होने के साथ-साथ सांसद भी हूं। मेरे बारे में कोई भी बातचीत तुरंत ही वायरल हो जाती है। इससे फायदा लोगों को होता है वह सतर्क हो जाते हैं।

मेरे तक पहुंची गई बात तुरंत संदेश बनकर जनता तक पहुंचती है। संदेश चाहे किसी भी बहाने से जाए। अगर ऐसा करने के लिए मुझे तीर सहना पड़े तो मैं तैयार हूं।''

CM योगी की बात पूरे UP के लिए संदेश

उनके मकान की जगह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुबह से रात तक बहुत सारे लोग नाला खोजते रहे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। GDA स्वीकृत ये मकान है लेकिन बात मकान की होने को बजाए संदेश की है। उन्होंने कहा कि CM योगी जब भी कोई बात कहते हैं तो वह पूरे प्रदेश के लिए संकेत होता है।

पहले भी CM योगी कस चुके हैं रविकिशन पर तंज

हालांकि से पहली बार नहीं है कि CM योगी ने सांसद रविकिशन को टारगेट किया हो। इससे पहले भी बीते सालों में CM योगी ने सांसद रविकिशन पर तंज कसा है।

दिसंबर 2021 – “गोरखपुर में दिखते कहां हो?”

अप्रैल 2022 – “हीरो तो फिल्मों में थे, अब सेवक बनो”

सितंबर 2023 – “दिल्ली-मुंबई के टिकट से सांसद नहीं बना रहता कोई”

जनवरी 2024 – “कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं चलेगा”

जुलाई 2025 – “रामगढ़ ताल पर नाले पर घर बना रखा है”

2017 के बाद आया उत्तर प्रदेश में बदलाव

सांसद रविकिशन ने कहा कि CM योगी एक तीर छोड़ते हैं, और वह तीर सबसे पहले उन्हीं पर ही दगता है। लेकिन सीधा 25 करोड़ की जनता तक वह पहुंचता है। गोरखपुर की जनता खुद ही मकानों स्थिति चेक करने लगी थी कि कहीं उनका मकान भी तो अतिक्रमण की जद में तो नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने बुलडोजर की गूंज प्रतीक बनने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले खुद डर कर पीछे हटने लगे हैं। 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में यही बदलाव आया है।

संत के रूप में CM योगी को देखता हूं- सांसद रविकिशन

CM योगी से अपने संबंधों को लेकर सांसद रविकिशन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी को मुख्यमंत्री कहने की बजाए हमेशा महाराज जी कहते हैं। उन्होंने कहा कि CM योगी गोरक्षनाथ परंपरा के पीठाधीश्वर हैं। वह CM योगी को संत के रूप में देखते हैं।

क्लीन सिटी रैंकिंग में नंबर एक पर आना है-MP

सांसद ने कहा कि गोरखपुर को एक आदर्श और क्लीन सिटी अतिक्रमण हटाकर बनाया जा सकता है। चौथे स्थान पर इस बार हम देश की क्लीन सिटी रैंकिंग में आए हैं, लेकिन हमें नंबर 1 पर आना है। जब लोग खुद अपने कर्तव्य समझेंगे और कानून के अनुसार चलेंगे तभी असली तब ही असली बदलाव आएगा।

ये भी पढ़ें

अखिलेश-डिंपल की मस्जिद में सांसदों के साथ बैठक को लेकर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद; BJP वाले…

Published on:
25 Jul 2025 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर