गोरखपुर

सीएम योगी आज ‘आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ योजना का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। मंगलवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92वें संस्थापक सप्ताह के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Dec 09, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम योगी यहां चंपा देवी पार्क में ‘आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ योजना का शुभारंभ करेंगे।

वरिष्ठ नागरिकों के किए बड़ी पहल

यह योजना 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी पहल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री कुछ लाभार्थियों को वय वंदन कार्ड प्रदान करेंगे, जिसके तहत उन्हें चिकित्सा सुविधाओं में विशेष लाभ मिलेगा।

बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

आयुष्मान वय वंदन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना का एक अहम हिस्सा है। इस कार्ड के जरिए 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की आय सीमा नहीं होगी, और पात्र बुजुर्ग अपने आधार कार्ड से आसानी से पंजीकरण करवा सकते हैं।

CMO गोरखपुर

गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दूबे ने बताया कि जिले में अब तक 8325 बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। राज्यभर में इस योजना के तहत नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है और इसके लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

आयुष्मान योजना के तहत गोरखपुर में 320 करोड़ रुपये का खर्च

गोरखपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 11,20,347 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 2,09,666 लाभार्थी मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। जिले में 91 सरकारी और 189 निजी अस्पतालों सहित कुल 280 अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है, और इस दिशा में सरकार ने अब तक 320 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Also Read
View All

अगली खबर