गोरखपुर

तहसील दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे: दीपक मीणा, DM

2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं। वह आईआईटी खड़गपुर से बीटेक हैं। टाटा स्टील में नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर 2010 में सफलता प्राप्त की।

2 min read
Jul 31, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, DM दीपक मीणा ने कार्यभार संभाला

गोरखपुर के नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज गुरुवार सुबह जन सुनवाई किए। इस दौरान पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में नियमित रूप से लोगों की समस्या सुनी जाएगी और समाधान कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें

‘यूपी मार्ट पोर्टल’ से प्रदेश में उद्यमिता को मिलेगी नई उड़ान, MSME सेक्टर होगा मजबूत’

डीएम ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया

इसके पहले बुधवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक किए जहां शासन के मंशानुसार कार्यों को संतृप्त करने का निर्देश दिए बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लगातार निगरानी एवं न्यायालयों में लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण पर जोर दिए। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों से परिचय एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय समय से आयें तथा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे।

सरकारी योजनाओं को समय से पूरा किए जाए

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने एवं विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दियें। डीएम ने कहा कि सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारे तथा आम आदमी के समस्याओं की सुनवाई समय पर करने का निर्देश दिए।

फरियादियों की समस्याओं का हो निस्तारण

उन्होंने अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स पर विशेष ध्यान देते हुए शत-प्रतिशत प्रगति लाने के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देश का मनोयोग से पालन किया जाए। डीएम ने तहसील दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा किया जाय।

बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

बैठक में प्रमुख रूप से एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्र, एडीएम वित्त व राजस्व विनीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक, एसडीएम चौरी चौरा कुंवर सचिन सिंह, एसडीएम सहजनवा केशरी नंदन तिवारी, एसडीएम गोला अमित जायसवाल, एसडीएम खजनी राजेश सिंह, एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह, अपर एसडीएम सदर आरती साहू, एसीएम प्रथम प्रशांत वर्मा, एसीएस द्वितीय राजू कुमार ,उपजिलाधिकारी सुदीप तिवारी, उपजिलाधिकारी निशा श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रताप सिंह, तहसीलदार खजनी ध्रुवेश कुमार सिंह सहित अन्य तहसीलों के तहसीलदार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

वाराणसी में डॉक्टर बना दरिंदा! महिला से रेप, बेटी से निकाह की धमकी, इस्लाम न अपनाने पर ‘काट डालने’ की चेतावनी

Updated on:
31 Jul 2025 05:38 pm
Published on:
31 Jul 2025 05:22 pm
Also Read
View All
CM Janta Darshan: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों की खैर नहीं, सीएम ने पाई, पाई वसूल करने का दिया निर्देश

गोरखपुर में सीएम योगी बोले…हम माफिया नहीं, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट देते हैं, शहर को मिला 137 करोड़ का नया हाइटेक ब्रिज

गोरखपुर में पूर्व रेलकर्मी का एक करोड़ का मकान कुर्क…बेटे के साथ था वांछित,गैंगस्टर एक्ट मामले में हुई बड़ी कारवाई

यूपी में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब! 1100 करोड़ लगाकर यह कंपनी गोरखपुर में बनाएगी विशाल प्लांट, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

बच्चों के खाने में कीड़ा, स्कूल बना अखाड़ा: गोरखपुर में महिला प्रिंसिपल और रसोइया के बीच जमकर हुई हाथापाई

अगली खबर