अप्रैल माह से गेहूं कटाई के मौसम शुरू हो जाता है। इस दौरान सबसे बड़ी समस्या खेतों में आग लगने की घटना होती है। समय पर आग पर काबू न पाने के कारण एकड़ों फसल जल कर राख हो जाती है। इसको लेकर DG फायर का मंगलवार को गोरखपुर दौरा संपन्न हुआ।
मंगलवार को DG फायर आदित्य मिश्र ने गोरखपुर के चौरीचौरा में देवीपुर के पास नवनिर्मित फायर स्टेशन का निरीक्षण किए। उन्होंने कर्मचारियों के लिए बनाए गए टाइप ए और टाइप बी के आवासों, बिजली, पानी, स्टोर रूम, भवन, शौचालय व अन्य आवश्यक संशाधनों का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने CFO जसबीर सिंह को पंद्रह दिन के भीतर फायर स्टेशन को एक्टिव करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिले में नए फायर स्टेशन बनाए गए हैं, उन्हें एक्टिव बनाया जा रहा है। कैम्पियरगंज में भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य लंबित है। उसे भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।
DG फायर ने बताया कि चौरीचौरा के स्टेशन के भवन व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया है। इस फायर स्टेशन पर सभी काम पूर्ण हो चुके हैं और अप्रैल के फर्स्ट वीक में रन करने लगेगा।उनके निरीक्षण के दौरान चीफ फायर ऑफिसर जसबीर सिंह, बी बनर्जी, अरुण कुमार, पुलिस आवास निर्माण कार्य के कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता रामप्रकाश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।