7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में अवैध कब्जे पर चला नगर निगम का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से भिड़े दुकानदार

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर निगम और पुलिस ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, जिसमें दुकानदारों से नोकझोंक हुई। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सामान जब्त किया और कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Municipal corporation bulldozer runs on illegal encroachment in Moradabad

मुरादाबाद में अवैध कब्जे पर चला नगर निगम का बुलडोजर

Municipal corporation Moradabad News: मुरादाबाद में नगर निगम की प्रवर्तन टीम और सदर कोतवाली पुलिस ने मिलकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। टाऊन हॉल, चौमुखा पुल और अमरोहा गेट इलाके में फड़-पटरी और मंगल बाजार लगाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।

दुकानदारों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक

जैसे ही नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की, वहां हंगामा मच गया। फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों ने विरोध जताया और पुलिस से बहस शुरू हो गई। दुकानदारों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

पहले भी दी गई थी चेतावनी

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, इन दुकानदारों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे थे। इस बार सख्ती दिखाते हुए प्रशासन ने सामान जब्त कर लिया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

सड़क पर बैठकर किया विरोध

कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर बैठकर विरोध जताने लगे। पुलिस को दुकानदारों और महिलाओं को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें:साली से शादी के लिए पत्नी को कार से कुचला, टक्कर से गिरी तो दोबारा चढ़ाई गाड़ी, बिजनौर में दोस्त संग मिलकर रची साजिश

अभियान आगे भी जारी रहेगा

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाया जा सके। प्रशासन ने हंगामे के बावजूद अपनी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और चौमुखा पुल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग