
मुरादाबाद में अवैध कब्जे पर चला नगर निगम का बुलडोजर
Municipal corporation Moradabad News: मुरादाबाद में नगर निगम की प्रवर्तन टीम और सदर कोतवाली पुलिस ने मिलकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। टाऊन हॉल, चौमुखा पुल और अमरोहा गेट इलाके में फड़-पटरी और मंगल बाजार लगाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।
जैसे ही नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की, वहां हंगामा मच गया। फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों ने विरोध जताया और पुलिस से बहस शुरू हो गई। दुकानदारों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, इन दुकानदारों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे थे। इस बार सख्ती दिखाते हुए प्रशासन ने सामान जब्त कर लिया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर बैठकर विरोध जताने लगे। पुलिस को दुकानदारों और महिलाओं को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाया जा सके। प्रशासन ने हंगामे के बावजूद अपनी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और चौमुखा पुल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया।
Published on:
25 Mar 2025 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
