गोरखपुर में मतदान के दौरान एक बूथ पर गजब स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां मतदान करने आए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के दो बहुओं के नाम ही वोटर लिस्ट से गायब मिले।
पादरी बाजार इलाके के जंगल सालिकराम निवासी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद की दो बहुओं का नाम मतदाता सूची में नहीं था। बीएलओ की तरफ से कैबिनेट मंत्री और परिवार के अन्य सदस्यों की पर्ची उन्हें दे दी गई थी।लेकिन, बहुओं की पर्ची नहीं मिलने पर उनके द्वारा आलाधिकारियों से शिकायत की गई।
मतदान के दिन बीएलओ और तहसील कर्मियों ने घर जाकर दोनों बहुओं की मतदाता पर्ची उन्हें दी। इसके बाद सभी मतदान कर सके।
संजय निषाद के बड़े पुत्र डॉ अमित कुमार निषाद की पत्नी आरती कश्यप व चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद की पत्नी नेहा निषाद का नाम मतदाता सूची में नाम नही था। वहीं, कैबिनेट मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की मतदान पर्ची न मिलने से इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर दी।
इधर, जंगल सालिकराम और शिवपुर सहबाजगंज में 8 बीएलओ हैं। तीन दिनों से कैबिनेट मंत्री के घर के पास संगम चौराहे पर बीएलओ कैंप लगाकर लोगों की वोटर पर्ची बना रहे थे। लेकिन, फिर भी परिवार से संपर्क कर सभी की मतदान पर्ची उन्हें नहीं दी गई। मतदान से वंचित न हो, मंत्री संजय निषाद ने इस मामले में जब शिकायत की तब जाकर उनकी पर्ची बनी। इसके बाद जाकर उन्होंने अपना मतदान किया।