गोरखपुर

आठ BLO लगने के बाद भी कैबिनेट मंत्री की बहुओं के नाम वोटर लिस्ट से मिले गायब

गोरखपुर में मतदान के दौरान एक बूथ पर गजब स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां मतदान करने आए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के दो बहुओं के नाम ही वोटर लिस्ट से गायब मिले।

less than 1 minute read
Jun 01, 2024

पादरी बाजार इलाके के जंगल सालिकराम निवासी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद की दो बहुओं का नाम मतदाता सूची में नहीं था। बीएलओ की तरफ से कैबिनेट मंत्री और परिवार के अन्य सदस्यों की पर्ची उन्हें दे दी गई थी।लेकिन, बहुओं की पर्ची नहीं मिलने पर उनके द्वारा आलाधिकारियों से शिकायत की गई।

मतदान के दिन बीएलओ और तहसील कर्मियों ने घर जाकर दोनों बहुओं की मतदाता पर्ची उन्हें दी। इसके बाद सभी मतदान कर सके।

संजय निषाद के बड़े पुत्र डॉ अमित कुमार निषाद की पत्नी आरती कश्यप व चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद की पत्नी नेहा निषाद का नाम मतदाता सूची में नाम नही था। वहीं, कैबिनेट मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की मतदान पर्ची न मिलने से इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर दी।

इधर, जंगल सालिकराम और शिवपुर सहबाजगंज में 8 बीएलओ हैं। तीन दिनों से कैबिनेट मंत्री के घर के पास संगम चौराहे पर बीएलओ कैंप लगाकर लोगों की वोटर पर्ची बना रहे थे। लेकिन, फिर भी परिवार से संपर्क कर सभी की मतदान पर्ची उन्हें नहीं दी गई। मतदान से वंचित न हो, मंत्री संजय निषाद ने इस मामले में जब शिकायत की तब जाकर उनकी पर्ची बनी। इसके बाद जाकर उन्होंने अपना मतदान किया।

Published on:
01 Jun 2024 05:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर