20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT Raid: इनकम टैक्स के सर्च ऑपरेशन में अब नेपाल तक के लिंक मिले…गोरखपुर मंडल में पांच दिनों से जारी है रेड

इनकम टैक्स की रेड में रियल एस्टेट और शराब कारोबार से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। रियल एस्टेट में ब्लैक मनी निवेश के पुख्ता सबूत मिलने की बात कही जा रही है। बता दें कि यह सर्च ऑपरेशन मंगलवार से चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, IT रेड

गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया के बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर चल रहा इनकम टैक्स का सर्च आपरेशन शनिवार को भी जारी है। पांच दिनों से चल रही इस कारवाई में टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की लंबी जानकारी मिली है। शुक्रवार को आयकर की टीम ने गोलघर क्षेत्र में खाद्य तेल के एक बड़े कारोबारी के आवास और कार्यालय पर छापा मारा।

नेपाल में ट्रेडिंग के बड़े सबूत मिले

इस रेड में कारोबारी के नेपाल में बड़े पैमाने पर ट्रेडिंग करने के ठोस सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। इनकम टैक्स के बड़े अधिकारियों के नेतृत्व में मंगलवार से शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में 220 से अधिक अधिकारी शामिल हैं।

रियल स्टेट में बड़े पैमाने पर लेनदेन की जानकारी मिली

बता दें कि गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज जिलों में एक साथ रेड डाला गया। देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में जांच पूरी कर आयकर की टीमें महत्वपूर्ण सबूतों के साथ गोरखपुर आ गई। जांच के दौरान कारोबारियों से पूछताछ में नेपाल से जुड़े खाद्य तेल के कारोबार और रियल एस्टेट में बड़े पैमाने पर लेनदेन की जानकारी सामने आई है। रेड के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ है कि आटोमोबाइल, रियल एस्टेट, शराब और साल्वेंट कारोबारियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रियल एस्टेट में कई गड़बड़ियां की हैं। शनिवार को सर्च ऑपरेशन पूरी होने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग