गोरखपुर

खुशखबरी : जानिए IRCTC का तीर्थ यात्रा स्पेशल…गोरखपुर से 30 जून को सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन चलेगी

गोरखपुर से तीर्थ यात्रियों को अब सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए कोई भी दिक्कत नहीं होगी। IRCTC 30 जून को गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

2 min read
Jun 07, 2025

गोरखपुर से तीर्थ यात्रियों के लिए 30 जून को सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन चलेगी। 11 रात और 12 दिन की यात्रा में यह भारत गौरव ट्रेन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिरों का भी दर्शन कराएगी।

इन रूटों से आगे बढ़ेगी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से रवाना होकर मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ओरई, झांसी, ललितपुर में रुकते हुए आगे बढ़ जाएगी। 11 जुलाई को इन रूटों से होते हुए वापस लौट आएगी।

IRCTC की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध

IRCTC के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार यात्रा पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरों व शाकाहारी नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की गई है। स्थानीय यात्राएं एसी बसों से पूरी कराई जाएंगी।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 826 रुपये प्रति माह की EMI भुगतान की भी व्यवस्था की गई है। यानी तत्काल में किराये का पैसा नहीं होने पर श्रद्धालु EMI पर भी टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। टिकटों की बुकिंग शुरू है। IRCTC की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। यात्रा पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

गोरखपुर से रवाना हुई भारत गौरव ट्रेन

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर मदुरै, रामेश्वरम तथा कन्याकुमारी के दर्शन के लिए सात जून को गोरखपुर से सुबह नौ बजे भारत गौरव ट्रेन रवाना हुई। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के अलावा मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) तथा ललितपुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने व उतरने की सुविधा दी गई है। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के नौ व एसी टू और थ्री के एक-एक कोच लगाए गए हैं। 11 रात्रि और 12 दिन की यात्रा पूरी कर यह ट्रेन 18 जून को वापस गोरखपुर जंक्शन लौट आएगी।

Published on:
07 Jun 2025 03:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर