
Indian Railways
Summer Special Train Lucknow Route: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-गोरखपुर-जोथपुर के बीच विशेष ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ होकर चलाई जाएगी, जिससे यूपी और राजस्थान के यात्रियों को सीधा कनेक्शन मिल सकेगा। इस ट्रेन के चलने से न केवल यूपी और राजस्थान के बीच आवागमन आसान होगा, बल्कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर जैसे बड़े स्टेशनों के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन 12 जून से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को जोधपुर से किया जाएगा। वहीं, गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन 13 जून से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से किया जाएगा। इस ट्रेन का कुल 03 फेरे दोनों दिशाओं में प्रस्तावित हैं।
यह विशेष ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर लखनऊ के चारबाग स्टेशन होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन के संचालन का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से से जोड़ना है। इस रूट पर पहले से पर्याप्त नियमित ट्रेनें न होने के कारण गर्मियों में यात्रियों को टिकटों की भारी किल्लत होती थी। अब इस विशेष ट्रेन के शुरू होने से राहत मिलने की उम्मीद है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस विशेष ट्रेन के ठहराव में यात्री संख्या और तकनीकी आवश्यकताओं के आधार पर परिवर्तन भी किया जा सकता है। यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर विशेष ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन हर गुरुवार को जोधपुर से शाम को रवाना होगी और अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन हर शुक्रवार को गोरखपुर से शाम को रवाना होगी और अगले दिन जोधपुर पहुंचेगी। सटीक समय की घोषणा रेलवे ने जल्द करने का आश्वासन दिया है। यात्री टिकट बुक करते समय या स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे के अनुसार, यह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन पूर्णतः आरक्षित होगी। यात्री इसके लिए ऑनलाइन आईआरसीटीसी पोर्टल, मोबाइल ऐप और नामित टिकट काउंटरों के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
गर्मी के सीजन में जोधपुर, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के बीच आवागमन की भारी मांग रहती है। विशेषकर लखनऊ और पूर्वी यूपी से राजस्थान के लिए सीधी ट्रेनों की कमी रहती है। इस ट्रेन के चलने से उन लोगों को बहुत लाभ मिलेगा जो व्यापार, शिक्षा, धार्मिक यात्राओं अथवा पर्यटन के उद्देश्य से इन शहरों के बीच यात्रा करना चाहते हैं। रेलवे के अनुसार पहले ही इस रूट पर सामान्य ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती थी। ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने से इस दबाव को कम करने में मदद मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केवल आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करें ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ट्रेन संचालन के दौरान यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रेन में साफ-सफाई, पीने के पानी की उपलब्धता, चार्जिंग प्वाइंट, पंखों की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा ट्रेन और स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि यात्री निर्भय होकर यात्रा कर सकें। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की प्रतिक्रिया और मांग के आधार पर भविष्य में इस ट्रेन के फेरों की संख्या बढ़ाने या इसे नियमित सेवा में बदलने पर भी विचार किया जा सकता है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर जारी किसी भी स्वास्थ्य सलाह का पालन करें (यदि लागू हो), स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं, समय से स्टेशन पहुंचे और अपने सामान की निगरानी स्वयं करें।
रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि “ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के संचालन का उद्देश्य यात्रियों को राहत देना है। हम यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं ताकि यात्रा सुखद और सुरक्षित हो सके।”
Published on:
07 Jun 2025 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
