
फोटो सोर्स: Google : समर स्पेशल और नियमित ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान
Railway Summer Train Chaos: गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। हालांकि, इन ट्रेनों की समय पर संचालन में असफलता और नियमित ट्रेनों की देरी ने यात्रियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को गोरखपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15005) 14 घंटे की देरी से पहुंची। मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस (12598) आठ घंटे, नई दिल्ली-न्यू फरक्का एक्सप्रेस (12524) और उपासना एक्सप्रेस (12328) चार घंटे की देरी से चल रही थीं।
समर स्पेशल ट्रेनों की स्थिति भी कुछ अलग नहीं रही। अमृतसर-जयनगर, बठिंडा-वाराणसी, दरभंगा-दिल्ली, चंडीगढ़-धनबाद और आनंद विहार-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेनें पांच से आठ घंटे की देरी से चल रही थीं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की देरी का मुख्य कारण ट्रैफिक ब्लॉक, तकनीकी समस्याएं और बढ़ती गर्मी है। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रबंधन समय पर सूचना नहीं देता, जिससे उन्हें स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ता है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है, लेकिन समय पर संचालन सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है। यात्रियों ने रेलवे से समय पर सूचना देने और ट्रेनों के समय पर संचालन की मांग की है।
Updated on:
30 May 2025 02:17 pm
Published on:
30 May 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
