8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer Special Train: गोमतीनगर-बेंगलुरु समर स्पेशल ट्रेन को मिला विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत

Summer Train Rush: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोमतीनगर-बेंगलुरु समर स्पेशल ट्रेन के दो अतिरिक्त फेरों की घोषणा की है। यह ट्रेन अब जून में चार बार चलेगी, जिससे हज़ारों मुसाफ़िरों को राहत मिलेगी। ट्रेन का संचालन पहले से तय रूट पर ही होगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 30, 2025

फोटो सोर्स: Google: Gomtinagar To Bengaluru

फोटो सोर्स: Google: Gomtinagar To Bengaluru

Summer Special Train Update: उत्तर रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक अहम निर्णय लिया है। गोमतीनगर और बेंगलुरु के बीच संचालित सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल समर स्पेशल ट्रेन को दो और फेरे दिए गए हैं। इससे न सिर्फ लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि वेटिंग लिस्ट में फंसे हजारों मुसाफिरों को सीट मिलने की उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़े : पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों का बदला मार्ग, लखनऊ मंडल में आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार यह निर्णय गर्मी की भीषण मांग और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। ट्रेन संख्या 06529/06530 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु–गोमतीनगर समर स्पेशल ट्रेन अब दो और बार चलेगी।

नई तारीखें और समय

  • 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से गोमतीनगर: ट्रेन 2 जून और 9 जून को शाम 7 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और चौथे दिन सुबह 11:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
  • 06530 गोमतीनगर से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु: ट्रेन 6 जून और 13 जून को दोपहर 12:20 बजे गोमतीनगर से रवाना होकर चौथे दिन सुबह 8:15 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : गर्मी में ट्रेनों की देरी से यात्री बेहाल: लखनऊ में नियमित और समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रभावित

रूट और स्टॉपेज

यह ट्रेन गोंडा, गोरखपुर, भटनी, औड़िहार, वाराणसी, प्रयागराज, गोविंदपुरी, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), रानी कमलापति, खंडवा, भुसावल, मनमाड, पुणे, सातारा, बेलगावि, हुब्बल्लि, दावणगेरे और कडूर जंक्शन के रास्ते चलेगी।

कोच संरचना

  • यह ट्रेन 22 डिब्बों के साथ चलेगी, जिसमें शामिल हैं:
  • 1 फर्स्ट एसी कोच
  • 2 सेकेंड एसी कोच
  • 5 थर्ड एसी कोच
  • 8 स्लीपर क्लास कोच
  • 4 जनरल कोच
  • 2 एसएलआरडी कोच (Guard cum luggage)

यह भी पढ़े : दफ्तर बन गया अखाड़ा: जब दो IRS अफसरों में भिड़ंत ने मचाया हड़कंप, RTI विवाद बना कारण

यात्रियों के लिए बड़ी राहत

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण लंबी दूरी के यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण समर स्पेशल ट्रेनों की मांग लगातार बढ़ रही है। गोमती नगर-बेंगलुरु ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी से खासकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिकटों की उपलब्धता को लेकर निगरानी की जा रही है और यदि आवश्यक हुआ तो और भी फेरों में वृद्धि की जा सकती है। ट्रेन का संचालन पूर्णतः आरक्षित रहेगा और बिना आरक्षण के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ में उभर रही गुड्डू मुस्लिम की 'बमबाज पौध', देशी बम से दहशत फैला रहे युवा, पुलिस मौन

स्थानीय व्यापारियों और छात्रों को फायदा

लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरी क्षेत्रों से बेंगलुरु की ओर नौकरी, व्यापार और पढ़ाई के उद्देश्य से काफी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। इस ट्रेन से छात्रों, आईटी प्रोफेशनल्स, और व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। कई बार नियमित ट्रेनों की वेटिंग 300 से ऊपर चली जाती है, ऐसे में समर स्पेशल ट्रेनें एक मजबूत विकल्प साबित हो रही हैं।