
फोटो सोर्स: Google: Gomtinagar To Bengaluru
Summer Special Train Update: उत्तर रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक अहम निर्णय लिया है। गोमतीनगर और बेंगलुरु के बीच संचालित सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल समर स्पेशल ट्रेन को दो और फेरे दिए गए हैं। इससे न सिर्फ लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि वेटिंग लिस्ट में फंसे हजारों मुसाफिरों को सीट मिलने की उम्मीद जगी है।
रेलवे प्रवक्ता के अनुसार यह निर्णय गर्मी की भीषण मांग और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। ट्रेन संख्या 06529/06530 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु–गोमतीनगर समर स्पेशल ट्रेन अब दो और बार चलेगी।
यह ट्रेन गोंडा, गोरखपुर, भटनी, औड़िहार, वाराणसी, प्रयागराज, गोविंदपुरी, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), रानी कमलापति, खंडवा, भुसावल, मनमाड, पुणे, सातारा, बेलगावि, हुब्बल्लि, दावणगेरे और कडूर जंक्शन के रास्ते चलेगी।
गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण लंबी दूरी के यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण समर स्पेशल ट्रेनों की मांग लगातार बढ़ रही है। गोमती नगर-बेंगलुरु ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी से खासकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिकटों की उपलब्धता को लेकर निगरानी की जा रही है और यदि आवश्यक हुआ तो और भी फेरों में वृद्धि की जा सकती है। ट्रेन का संचालन पूर्णतः आरक्षित रहेगा और बिना आरक्षण के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरी क्षेत्रों से बेंगलुरु की ओर नौकरी, व्यापार और पढ़ाई के उद्देश्य से काफी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। इस ट्रेन से छात्रों, आईटी प्रोफेशनल्स, और व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। कई बार नियमित ट्रेनों की वेटिंग 300 से ऊपर चली जाती है, ऐसे में समर स्पेशल ट्रेनें एक मजबूत विकल्प साबित हो रही हैं।
Published on:
30 May 2025 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
