रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह रविवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया।
रविवार को रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि नाथपंथ की सर्वोच्च पीठ आकर वह धन्य हो गए और यहां से वह देश और देशवासियों की सेवा के लिए नई ऊर्जा लेकर जा रहे हैं।रेल राज्य मंत्री ने गोरखनाथ मंदिर को नाथ परंपरा का "महाकुंभ" बताते हुए इसे धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बताया।
रेल राज्यमंत्री रविवार को गोरखपुर से सिद्धार्थनगर के बढ़नी में विभागीय लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में रवाना होने से पहले गोरखनाथ मंदिर गए। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "सीएम योगी ने नाथ परंपरा को न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर फैलाने का कार्य किया है। उनके प्रयासों ने इस परंपरा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।"
रवनीत सिंह ने धार्मिक स्थलों के विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इस दिशा में लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने ननकाना साहब के दर्शन को सरल बनाने की योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा, “यह कदम धार्मिक सद्भाव को मजबूत करेगा और पर्यटन को नई दिशा देगा।
मंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में धार्मिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में सिख और नाथ परंपरा के आपसी संबंधों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरु परंपरा और सिख धर्म के मर्मज्ञ के रूप में उल्लेखित करते हुए कहा कि योगी जी का आशीर्वाद मुझे हमेशा प्रेरित करता है।गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने मंत्री का स्वागत किया। दर्शन-पूजन के बाद रवनीत सिंह ने परंपरागत प्रसाद ग्रहण किया और सिद्धार्थनगर के विभागीय लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।