गोरखपुर में रामगढ़ताल क्षेत्र के नौकायन के पास एक बोलेरो को बीच रोड पर खड़ी करने से मना करने पर मनबढ़ ने पीआरडी कर्मी को गाड़ी से टक्कर मार दिया।इस दौरान अनियंत्रित होकर बोलेरो गड्ढे में चली गई।
गोरखपुर में रामगढ़ताल इलाके में बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पास बुधवार शाम ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात PRD कर्मी द्वारा गाड़ी सड़क पर खड़ी करने से मना करने पर मनबढ़ ने अपनी बोलेरो गाड़ी उस पर चढ़ाने की कोशिश की, इस दौरान गिरने से पीआरडी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस कोशिश में बोलेरो भी गड्ढे में उतर गई।घायल PRD जवान अस्पताल में इलाज कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी, रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज हो गया है।
रामगढ़ताल इलाके के सिद्धार्थ नगर कॉलोनी के रहने वाले रमेश चौरसिया PRD में नियुक्त हैं। वह अभी गोरखपुर ट्रैफिक में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि, बुधवार की शाम वे प्रेक्षागृह के पास अपने एक साथी संग ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक बोलेरो कार (UP-53-EV-8052) का ड्राइवर आया और कार को बीच रास्ते में खड़ा कर दिया।इसपर जब PRD जवानों ने ड्राइवर को बीच सड़क से कार हटाने को बोला तो वह उलझ गया।
उसने पहले तो PRD जवानों को धमकी दी और फिर अपनी तेज रफ्तार कर जवानों पर चढ़ा दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी की कार PRD जवान को टक्कर मारते हुए सीधा गड्ढे में जा गिरी। जिसमे जवान रमेश को गंभीर चोटें आई और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। रामगढ़ ताल पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।