गोरखपुर में बीती रात डेयरी कारोबारी ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश किया। इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया, परिजनों ने पुलिस के सहयोग से उसे मेडिकल कालेज भर्ती कराया है।
गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के बड़गो रानीबाग न्यू कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र यादव ने मंगलवार की रात खुद को आग लगा लिया। यह दृश्य देखते ही आसपास के लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे और किसी तरह आग बुझाये और पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर हालत में वीरेंद्र को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद का मामला आया है।
जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र यादव घर के पास डेयरी चलाते हैं। मंगलवार शाम को भी वह रोज की तरह दूध बांटकर लौटे थे और थोड़ी देर बाद जब तक कोई कुछ समझ पाता घर से बाहर निकल खुद को आग लगा लिए।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह आग बुझा कर पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलते ही रामगढ़ताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वीरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया।वीरेंद्र यादव के पांच बच्चे हैं जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। CO कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि वीरेंद्र यादव अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।