गोरखपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो मासूमों समेत तीन की जिंदा जलकर मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीण उग्र हो गया और नेशनल हाइवे जाम कर दिए। पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी जनता बैकफुट पर आने को तैयार नहीं है।
गोरखपुर में रविवार को सोनबरसा बाजार के पास हुआ दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। यहां बाइक से जा रहे पिता-बेटी और भतीजी के ऊपर हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया, बीच सड़क पर तीनों जिंदा जलने लगे। राहगीरों ने बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन भीषण आग के बीच सभी बेबस हो जा रहे थे। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण गोरखपुर-कुशीनगर नेशनल हाईवे पर शव रखकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है।
भयावह घटना की सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। चौरी चौरा से विधायक सरवन निषाद मौके पर पहुंचे। सभी उग्र जनता को किसी तरह शांत करने की कोशिश में लगे रहे। जानकारी के मुताबिक बिशनपुर के रहने वाले शिवराज निषाद रविवार की दोपहर अपनी दो साल की बेटी अदिति और तीन साल की भतीजी अनु के साथ बाइक से लौट रहे थे। अभी वे सरदारनगर की ओर जाने के लिए नहर रोड पर मुड़े ही थे कि हाईटेंशन लाइन टूट कर उनके ऊपर गिर गया, देखते ही देखते तीनों जलकर खाक हो गए।