12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती की एक फेसबुक पोस्ट से DGP ऑफिस तक मचा हड़कंप, आधे घंटे में घर पहुंची गोरखपुर पुलिस हुई हैरान

गोरखपुर में एक किशोरी की नादानी ने प्रदेश के DGP हेडक्वार्टर तक हड़कंप मचा दिया। लखनऊ के निर्देश पर गोरखपुर की कैंपियरगंज थाना पुलिस आधे घंटे के अंदर किशोरी के घर पहुंच गई। वहां जब किशोरी सही सलामत मिली तब पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी की बेजा हरकत ने डीजीपी ऑफिस लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया। इधर सूचना मिलते ही गोरखपुर पुलिस एक्टिव हुई और किशोरी के घर पहुंची।

यह भी पढ़ें: AIIMS गोरखपुर की छात्रा से कैंपस में छेड़खानी, देर रात तक चला छात्रों का हंगामा

किशोरी ने सुसाइड का वीडियो इंस्टा पर अपलोड किया

जानकारी के मुताबिक कैंपियरगंज की 16 वर्षीय किशोरी ने शुक्रवार को सुसाइड करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। डीजीपी ऑफिस स्थित सोशल मीडिया सेंटर से सूचना भेजकर अलर्ट किया गया और आधे घंटे में युवती के घर पुलिस पहुंच गई। शुक्रवार को दोपहर मेटा कंपनी के तरफ से DGP मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट किया गया। डीजीपी ने उच्चाधिकारियों को तत्काल कारवाई का निर्देश दिया। इसके बाद हरकत में आई गोरखपुर की कैंपियरगंज पुलिस ने युवती के घर का पता उसके मोबाइल के लोकेशन से प्राप्त कर लिया।

पुलिसकर्मियों ने किशोरी की कराई काउंसलिंग

महिला पुलिसकर्मी के साथ पहुंचे दरोगा ने युवती से उसके परिजनों की उपस्थिति में बातचीत की। युवती ने बताया कि उसने कीटनाशक दवा की खाली शीशी में पानी भरकर पीने की वीडियो केवल इंस्टाग्राम पर इसलिए अपलोड की थी, ताकि उसकी पोस्ट वायरल हो जाए। काउंसलिंग के बाद युवती ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया।