गोरखपुर में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां प्यार में पागल युवती बिहार से खजनी थानाक्षेत्र के एक गांव में आ गई, इसके बाद थाने में जमकर ड्रामा हुआ।
गोरखपुर के खजनी इलाके में फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार थाने तक पहुंच गया। बिहार की एक युवती ने खजनी के युवक से शादी करने का मन बना लिया, लेकिन क्योंकि दोनो अलग अलग जाती से थे इस कारण युवक के परिवार ने शादी से इंकार कर दिया। इतना सुनते ही इस पर युवती खजनी थाने पहुंच गई और सुसाइड की धमकी देने लगी।
जानकारी के मुताबिक पंकज यादव नाम के युवक और बिहार की रहने वाली युवती की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। युवती पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह खजनी आ गई। लड़के के घर वालों को जब मालूम हुआ कि लड़की दूसरी जाता की है तो वे शादी से मना कर दिए।
लड़के के परिवार वालों के शादी से इनकार करने पर युवती आत्महत्या की धमकी देते हुए थाने चली है। वहां पुलिस से पूरा मामला बताई। दोनो के बालिग होने के कारण पुलिस ने भी काफी समझाया बुझाया।थानाध्यक्ष सदानंद ने बताया कि दोनों को समझाया गया कि वे आपसी सहमति से इस मुद्दे को सुलझाएं।