गोरखपुर में एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री को अपने बेटे और बहू से जान का खतरा है। गोरखनाथ थाने में पीड़ित पिता ने पुलिस को कारवाई करने की तहरीर दी है।
गोरखपुर में कोऑपरेटिव फेडरेशन लखनऊ के उपसभापति (दर्जा प्राप्त मंत्री) रमाशंकर जायसवाल ने बेटे रोहित जायसवाल व बहू वर्धा पर केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि बेटा शराब के नशे में घर में आतंक मचा रखा है। जब उसे मना करो तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। गोरखनाथ थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गोरखनाथ थानाक्षेत्र के रहने वाले पीड़ित रमाशंकर जायसवाल एसबीआई से रिटायर व वर्तमान में कोऑपरेटिव फेडरेशन लखनऊ के उपसभापति (दर्जा प्राप्त मंत्री) के साथ ही संघ के स्वयं सेवक भी हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया दूसरे नंबर का बेटा रोहित जायसवाल आए दिन शराब पीकर घर के सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता रहता है। इसमें बहू वर्धा भी उसका साथ देती है। दोनों के रोज के झगड़े से आजिज आकर पिता ने कहा कि तुम दोनों मेरे घर से निकल जाओ
रामशंकर ने बताया कि इतना सुनते ही बेटा और बहू दोनों मुझको मारने के लिए दौड़े। किसी तरह से अपने आपको कमरे में बंद करके जान बचाई। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि बेटा रोहित जायसवाल हत्या करने की भी धमकी देता है। CO गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कारवाई की जाएगी।