गोरखपुर

‘बेटियों से छेड़खानी का मतलब सीधा यमराज का बुलावा’, योगी का सख्त फरमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों में एक जिला-एक माफिया का बोलबाला था। अब एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) और हर जिले में मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं से माहौल बदल गया है। बदलाव की यह यात्रा आसान नहीं थी।

less than 1 minute read
Mar 26, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश वही है, तंत्र भी वही है। लेकिन जब 2017 में सत्ता बदली तो सरकार ने माफिया का खात्मा किया। अब किसी व्यापारी या बेटी को छेड़ा तो यमराज के घर जाने का रास्ता खुला है। स्मार्ट सिटी के कैमरों से अब कोई अपराधी बच नहीं सकेगा।

मुख्यमंत्री, मंगलवार को यूपी में भाजपा सरकार के आठ साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता को बधाई दी।

'यूपी अब देश का सबसे अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन'

सीएम ने कहा कि जनसहयोग और समर्थन से सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं। योगी ने कहा कि आठ साल पहले प्रदेश में निवेशक नहीं आते थे, वहीं अब यह राज्य निवेश के लिहाज से देश का सर्वोत्तम गंतव्य बन गया है। यूपी अब देश का सबसे अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। यूपी, देश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे, बेहतरीन रेल और एयर कनेक्टिविटी वाला, सबसे ज्यादा मेट्रो ट्रेन वाला राज्य बन गया है।

Also Read
View All

अगली खबर