गोरखपुर

सांसद रवि किशन ने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूर्ण होने पर जताया आभार

गोरखपुर सांसद रविकिशन ने अपने भावुक अंदाज में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता के प्रति आभार जताया है।रविकिशन ने कहा कि जनता ही उनकी अभिभावक है। जनता का प्यार ही है को वह दूसरी पारी के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता को साधुवाद दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Jun 04, 2025

भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने दूसरे संसदीय कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभार प्रकट किया है।

सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश साझा करते हुए लिखा—"मैं हृदय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी और गोरखपुर की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर एक बार फिर विश्वास जताया। यह विश्वास मेरे लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। मेरा निरंतर प्रयास रहता है कि मैं समाज के लिए कार्य करूं और जनता की सेवा में समर्पित रहूं।"

उन्होंने यह भी कहा कि यह एक वर्ष सेवा, समर्पण और विकास के लिए समर्पित रहा है और आगे भी वह इसी भावना से जनहित में कार्य करते रहेंगे।

रवि किशन ने अंत में एक बार फिर से "देवदल्य जनता" को उनके आशीर्वाद और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

Published on:
04 Jun 2025 08:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर