गोरखपुर

माई भी कइले, बहिनी भी कइले, ‘जय हो’… बिहार में ऐतिहासिक जीत से गदगद हुए सांसद रवि किशन

गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, हर हर महादेव, हम सांसद रवि किशन शुक्ल बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं प्रणाम करते हैं...।

2 min read
रवि किशन ने NDA की जीत पर दी बधाई, PC- Patrika

गोरखपुर : गोरखपुर से सांसद रवि किशन बिहार में NDA की प्रचंड जीत से गदगद हो गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को ऐतिहासिक जीत के लिए आभार जताया है। रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर NDA की बिहार में प्रचंड जीत पर बधाई दी।

ये भी पढ़ें

अखिलेश यादव पर मेहरबान ओसामा और आसिफ, 20 सीटों पर हुए फ्लॉप

आइए जानते हैं वीडियो में सांसद ने क्या कहा

'हर-हर महादेव हम सांसद रवि किशन शुक्ल गोरखपुर से…धन्यवाद बिहार की जनता। बिहार में फिर से नीतीश कुमार…जय हो, धन्यवाद। ऐतिहासिक वोटिंग, शिक्षित यदुवंशी भी कइला…माई भी कइले, बहिनी भी कईले, नया युवा फर्स्ट वोटर सब NDA को जमकर वोट किया। क्या रिजल्ट है अद्भुत परिणाम आया है। बिहार की जनता ने अपने सम्मान की खातिर… अपनी अस्मिता के खातिर, यह वोटिंग की है। जंगलराज को हमेशा के लिए पाताल लोक में भेज दिया है।'

चुनाव के दौरान मिली थी जान से मारने की धमकी

भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि, मैं बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का अजय कुमार यादव हूं। उसने RJD उम्मीदवार और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव व राम मंदिर का जिक्र करते हुए धमकाया था। उसने कहा था कि, रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा। चाहे मुझे फांसी हो जाए। मेरे पास पूरी कुंडली है। उसने गालियां भी दीं।

फोन पर आरोपी अजय की सांसद रवि किशन से बात नहीं हो रही थी। फोन सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने उठाया था। सचिव ने बताया- मैंने कॉलर से कहा कि सांसद ने कभी किसी जाति या समुदाय पर कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है, तो वह और ज्यादा भड़क गया था। उसने कहा- मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा।

ये भी पढ़ें

छोटे बच्चों की बोतल में पेशाब मिलाने का आरोप, बिफरे अभिभावकों का स्कूल में हंगामा

Published on:
14 Nov 2025 08:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर