गोरखपुर

‘जिन्हें रंगों से परहेज है, वो घर नहीं देश छोड़कर चले जाएं, और…’, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इसी बीच योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का एक बड़ा बयान सामने आया है।

less than 1 minute read
Mar 13, 2025

संजय निषाद ने कहा कि जिन लोगों को होली के रंगों से परेशानी है वे देश छोड़कर चले जाएं। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी चर्चा की।

रंगों से परहेज है तो घर के बजाय देश छोड़ दें

संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता समाज में फूट डालना चाहते हैं और लोगों को गले मिलने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को गलत दिशा में बहकाया जा रहा है, जबकि वे भी इसी देश के नागरिक हैं। अगर किसी को रंगों से परहेज है, तो उसे घर के बजाय देश छोड़ देना चाहिए।”

समाज को एकजुट करने की अपील

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा लोगों को जोड़ने और समाज के हित में काम करने का प्रयास करती है। उन्होंने अस्थिरता फैलाने वाली किसी भी साजिश को विफल करने की बात कही। उन्होंने कहा, “जुमा पढ़ने वाले भी गले मिलते हैं और होली मनाने वाले भी। ये त्योहार गले मिलने और खुशी बांटने का प्रतीक है। अलग-अलग रंगों का उपयोग हर कोई करता है लेकिन कुछ लोग जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं।”

अखिलेश यादव को होली की बधाई

संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हमने अखिलेश यादव समेत विपक्ष के नेताओं को मिठाई भेजी है। पक्ष-विपक्ष सभी को खुशहाली की कामना करनी चाहिए क्योंकि होली खुशी और सौहार्द का पर्व है।”

Also Read
View All

अगली खबर