गोरखपुर में युवती की जरा सी लापरवाही से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसा तब हुआ जब बर्थडे पार्टी से परिवार वापस घर लौट रहा था इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
गोरखपुर जिले के खोराबार थानाक्षेत्र के सूबा बाजार कस्बा में रविवार की रात पार्टी से लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए। संयोग ठीक था बच्चों को मामूली चोट लगने की वजह से फर्स्ट एड देने के बाद घर भेज दिया गया वहीं अन्य लोग अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के मुताबिक, खोराबार के साहुकोल उर्फ मिर्जापुर निवासी प्रगति पांडेय पुत्री शिवराम पांडेय, अपनी बहन लोहिया इन्क्लेव में रहने वाली शालिनी पांडेय, अनीता पांडेय के साथ फारेस्ट क्लब में आयोजित बर्थडे में गई थीं। बर्थडे में शामिल होने के लिए शालिनी का देवर, बांसगांव के कलहर का रहने वाला अंबिका उपाध्याय भी आया था।
पार्टी में शामिल होने के बाद अंबिका उपाध्याय कार से सभी को घर छोड़ने के लिए निकला था। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार का एयरबैग खुलने की वजह से सभी बच गए, लेकिन ड्राइविंग सीट के बगल में बैठी प्रगति ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, जिस वजह से एयरबैग नहीं खुला और सिर में गंभीर चोट लगने से प्रगति घायल हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जहां पर प्रगति की मौत हो गई। अन्य घायलों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।