8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर में भीषण दुर्घटना…तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम

नूपशहर-अलीगढ़ हाईवे पर रविवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव अमरपुर के पास बाइक पर सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर रात को अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर गांव अमरपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया।बाइक पर सवार 3 युवकों की इस हादसे में की मौत हो गई है। बताया जा रहा है एक युवक की मौके पर तो दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीती रात बाइक पर सवार होकर तीनों युवक जा रहे थे। तभी कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव अमरपुर के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया। हादसे में अनूपशहर निवासी शहनवाज पुत्र अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि घायल अली पुत्र कबीरुद्दीन और माफियांन पुत्र सत्तार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सड़क हादसे की जांच में जुटी हुई है। वहीं तीनों युवकों की मौत से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग