गोरखपुर

वर्ष के अंतिम सोमवार को सीएम ने किया रुद्राभिषेक, जनता दर्शन में बोले…हर समस्या का होगा समाधान

गोरखपुर के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भीषण ठंड में भी सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुने और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Dec 29, 2025
फोटो डोर्स: पत्रिका, सीएम योगी आदित्यनाथ

सोमवार को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रातः काल रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल की प्रार्थना किया। हवन के साथ रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कर उन्होंने सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि की कामना की।

ये भी पढ़ें

यूपी पंचायत चुनाव 2026 से पहले खूनी संघर्ष, दो पक्षों में ताबड़तोड़ चली गोलियां, प्रधान पर गंभीर आरोप

कड़ाके की ठंड में भी लगा जनता दरबार

सीएम के दौरे का आज दूसरा दिन है, भीषण शीतलहर में भी गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीएम ने सांत्वना देते हुए कहा कि धैर्य रखें हर समस्या का निस्तारण होगा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और तत्परता से निस्तारण कराएं।

भूमाफियाओं पर करें कठोर कारवाई

जमीनी विवाद के मामलों में सीएम ने कठोर कारवाई के निर्देश दिए। गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं। जहां पैमाइश की जरूरत हो, वहां पैमाइश कराकर विवाद का निस्तारण कराया जाए। मेडिकल सहायता के लिए पहुंचे लोगों से सीएम ने कहा कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

तेरहवीं का रायता खाना पड़ गया भारी, सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे PHC…सामने आई हैरान करने वाली वजह

Published on:
29 Dec 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर