मृणालि अविनाश जोशी के ट्रांसफर के बाद रोहित मौर्य गोरखपुर सदर के नए SDM बनाए गए हैं। रोहित ने आज कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से आम जनता को सदर तहसील में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
रोहित कुमार मौर्या ने मंगलवार को एसडीएम सदर का पदभार संभाला। जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश ने कुछ अधिकारियों का जिले में ही फेरबदल किया है। रोहित कुमार ने आज 10 बजे अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाले।
नए एसडीएम ने चार्ज लेते ही कार्यालय में लंबित फाइलों पर हस्ताक्षर कर निस्तारण करने का कार्य किया। श्री मौर्या अक्टूबर 2022 में उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किये थे। श्री मौर्या कैंपियरगंज, गोला, चौरीचौरा में एसडीएम रहते हुए कार्य कर चुके हैं। डीएम ने अब इन्हें तहसील सदर का एसडीएम नियुक्त किया। श्री मौर्या ने बताया अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए क्षेत्र चौमुखी विकास करने में अपना अहम योगदान देंगे। आम जनता की समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे सदर तहसील के किसी कर्मचारियों के काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना ही पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा जिससे सदर तहसील की आम जनता का चौमुखी विकास हो सके। 2020 बैच के पीसीएस अधिकारी हरदोई निवासी श्री मौर्या गोरखपुर आने से पहले बलरामपुर में अपनी सेवा दे चुके हैं।