पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई, दिल्ली, अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ने तीन नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें गोरखपुर से मुंबई, दिल्ली और अमृतसर के लिए चलेगी। इससे यात्रियों को अपना सफर करने में आसानी रहेगी।
गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी 2025 को गोरखपुर से हर शुक्रवार सुबह 7:50 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में बान्द्रा से हर शनिवार रात 9:20 बजे चलेगी और गोरखपुर सोमवार सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी। इसमें 22 एलएचबी कोच, जिसमें सामान्य श्रेणी के 20 कोच शामिल हैं।यह ट्रेन गोरखपुर, कानपुर, आगरा, कोटा, सूरत और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
छपरा-अमृतसर विकली स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी 2025 को छपरा से हर शुक्रवार सुबह 10:15 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। फिर अमृतसर से हर शनिवार शाम 5:45 बजे चलेगी और छपरा अगले दिन रात 11:55 बजे पहुंचेगी। इसमें 16 एलएचबी कोच, जिसमें 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी और 4 शयनयान कोच शामिल हैं।यह ट्रेन छपरा, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और अमृतसर रुकेगी।
छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विकली स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी 2025 को छपरा से हर सोमवार और गुरुवार रात 10:00 बजे चलेगी और आनंद विहार अगले दिन रात 10:10 बजे पहुंचेगी। फिर आनंद विहार से हर बुधवार और शनिवार रात 12:20 बजे चलेगी और छपरा अगले दिन रात 10:50 बजे पहुंचेगी। इसमें 16 एलएचबी कोच, जिसमें 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी और 4 शयनयान कोच शामिल हैं।