7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इन 15 जिलों से होकर गुजरेगा नया हाईवे, 700 किमी होगी लंबाई

Highway In UP: यूपी को एक और हाईवे का तोहफा मिला है। नया हाईवे प्रदेश के 15 जिलों से होकर गुजरेगा। इनमें से कई जिले विकास के लिहाज से पिछड़े माने जाते हैं, जिन्हें लाभ मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur-shamli highway, highway in up, Lucknow News in Hindi

Highway In UP: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-शामली हाईवे का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए प्रारंभिक योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह नया हाईवे लखनऊ, सीतापुर और बरेली के उत्तरी हिस्से से होकर गुजरेगा। इस हाईवे की कुल अनुमानित लंबाई लगभग 700 किलोमीटर होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) शीघ्र ही इसका सीमांकन कार्य प्रारंभ करेगा। हाईवे का यह मार्ग राज्य के 15 जिलों से होकर गुजरेगा, जिनमें से कई जिले विकास की दृष्टि से अभी पिछड़े हुए माने जाते हैं। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार और आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, नेपाल सीमा की निगरानी भी अधिक सरल और प्रभावी हो सकेगी।

लखनऊ से गुजरेगा नया हाईवे

एनएचएआई के अनुसार, हाईवे गोरखपुर से शुरू होगा और महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच तक पहुंचेगा। इसके बाद यह लखनऊ और सीतापुर के उत्तरी हिस्से से होते हुए लखीमपुर जिले के मध्य से गुजरेगा। इसके बाद यह पीलीभीत, बरेली, और मुरादाबाद के उत्तरी क्षेत्रों को जोड़ते हुए बिजनौर, मेरठ और अंततः शामली तक पहुंचेगा।

जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया

सीमांकन के पूरा होने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एनएचएआई का अनुमान है कि भूमि अधिग्रहण के बाद निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग तीन वर्ष लगेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच इस परियोजना को लेकर पहले ही चर्चा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:रबी फसलों के लिए फसल बीमा की अवधि बढ़ी, अब 15 जनवरी तक कराएं पंजीकरण

यह परियोजना एनएचएआई की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके निर्माण कार्य को कई चरणों और पैकेज में विभाजित किया जाएगा, जिससे काम सुचारु रूप से और समय पर पूरा हो सके। इस हाईवे के बनने से व्यापारिक गतिविधियां और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।