गोरखपुर जिले में आने वाले उद्योगपतियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। SSP राजकरन नय्यर ने जिले में "इन्वेस्टर सेल" का गठन किया हैं। इसका मुख्य उद्वेश्य किसी भी उद्योगपति को उद्योग लगाने में किसी तरह की अड़चन न आए।
गोरखपुर में अब इंडस्ट्री लगाने वाले उद्योगपतियों को किसी तरह की लॉ एंड ऑर्डर सरीखी दिक्कत होती है तो उसका जल्द समाधान होगा। इसके लिए निवेशकों को अब पुलिस से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। SSP गोरखपुर राजकरन नय्यर ने पुलिस ऑफिस में ‘इनवेस्टर सेल’ गठित करने का निर्णय लिया है।
इस सेल के ज़रिए उद्यमियों को जमीन, सुरक्षा या स्थानीय स्तर की परेशानियों का समाधान एक ही जगह पर मिलेगा।किसी भी उद्यमी को किसी तरह की दिक्कत होती है तो वह सीधे पुलिस कार्यालय पहुंचकर इनवेस्टर सेल में प्रार्थना पत्र दे सकेंगे। इसके बाद पुलिस विभाग की ओर से संबंधित मामले की जांच कर त्वरित समाधान कराया जाएगा।
SSP राजकरन नय्यर ने बताया कि अयोध्या में एसपी रहते हुए उन्होंने यह व्यवस्था लागू किया था। अयोध्या इस समय टूरिज्म की नगरी बनी हुई है जिस कारण होटल व्यवसाय बूम पर है। वहां होटल और निर्माण उद्योग में निवेश करने आए उद्यमियों को पुलिस की तरफ से तुरंत मदद मिलती थी। अब गोरखपुर में भी यही मॉडल अपनाया जा रहा है। गोरखपुर में भी इस समय GIDA इंडस्ट्री का हब बना हुआ है। यहां भी बाहर से आने वाले कई निवेशक जमीन खरीदकर उद्योग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कई बार स्थानीय दबंग लोग उन्हें बेवजह परेशान करते हैं। इन स्थितियों में निवेशकों को सुरक्षा और सहयोग देने के लिए यह सेल खासतौर पर बनाया जा रहा है।
इनवेस्टर सेल में एक एसपी स्तर के अधिकारी को इस सेल का नोडल अफसर बनाया जाएगा, जो सीधे उद्यमियों की शिकायतें सुनेंगे और समाधान करेंगे। SSP राजकुमार नैय्यर ने बताया कि गोरखपुर जिले में लगातार उद्योगपतियों के आने से कानून व्यवस्था को निवेशकों के अनुकूल बनाया जा रहा है। गोरखपुर में एक सुरक्षित वातावरण के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।