
गाजियाबाद में गोरक्षकों ने गोमांस से लदा ट्रक फूंका, PC - Twitter
गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में मंगलवार रात उस वक्त तनाव फैल गया जब 30 से 40 हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गोमांस से भरे एक ट्रक को पुलिस के सामने आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि ट्रक में गोवंश का मांस भरा था। भीड़ ने ट्रक चालक और क्लीनर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया।
घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के अमराला गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि ट्रक हापुड़ से पंजाब की ओर जा रहा था। बजरंग दल के जिला संयोजक मधुर नेहरा के अनुसार, उन्हें पिलखुवा की ओर से गोमांस से भरे ट्रक की सूचना मिली थी। कार्यकर्ताओं ने करीब तीन किलोमीटर तक ट्रक का पीछा कर उसे रोका। आरोप है कि ट्रक चालक ने उन्हें कुचलने की भी कोशिश की, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने ट्रक में मौजूद लोगों के एनकाउंटर की मांग करते हुए प्रदर्शन जारी रखा। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। फायर ब्रिगेड और जेसीबी की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक का बड़ा हिस्सा जल चुका था।
पुलिस ने ट्रक चालक वसीम (निवासी जौला, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर) और क्लीनर इमरान (निवासी जोगिया खेड़ा, थाना बुढ़ाना) को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि ट्रक में गोवंश का मांस और अवशेष थे।
घटना के चलते भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर भारी जाम लग गया। लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए, जिससे तीन घंटे तक यातायात ठप रहा और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि ईद से पहले प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी हो रही है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की खुली अवहेलना है। उन्होंने ट्रक में मिले मांस की पुष्टि के लिए एनकाउंटर की मांग की।
ACP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि ट्रक में प्रतिबंधित मांस होने की सूचना के बाद बवाल हुआ। मांस का नमूना जांच के लिए भेजा गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक तहरीर नहीं दी है
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता मधुर नेहरा की शिकायत पर ट्रक चालक और क्लीनर के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही आगजनी और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Jun 2025 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
