गोरखपुर में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्त हुई, जब किशोरी आम के बाग की रखवाली कर रहे अपने बाबा को खाना देकर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे बाइक सवार 3 युवकों ने अगवा कर लिया और उसे केले के खेत में ले गए। जहां ले जाकर दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब शोर मचाया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
जिले के कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव में आम के बाग की रखवाली कर रहे बाबा को खाना देकर घर आ रही किशोरी को बाइक सवार तीन युवकों ने अगवा कर लिया। वे उसे केले के खेत में ले गए, जहां किशोरी के साथ दु्ष्कर्म किया।
पीड़िता की दादी की तहरीर पर कैंपियरगंज पुलिस ने संतकबीरनगर जिले के तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में एक युवक को दुष्कर्म का आरोपी और दो अन्य युवकों को सहयोगी बताया जा रहा है। आरोप है कि संतकबीरनगर की मेहदावल पुलिस ने पहले मामले में समझौता कराने का प्रयास किया बाद में कैम्पियरगंज पुलिस के पास भेज दिया।
पीड़ित किशोरी की दादी ने कैंपियरगंज थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीया नातिन शुक्रवार को रात 8 बजे गांव के बाहर आम के बाग में रखवाली कर रहे अपने बाबा को भोजन देकर घर आ रही थी। उसी दौरान समीपवर्ती जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले तीन बाइक सवार युवक किशोरी को अगवाकर केले के खेत में ले गए और दुष्कर्म किया। हैवानियत करने के बाद पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। किशोरी किसी तरह से घर पहुंची और परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता और उसकी दादी ने बताया कि मेहदावल थाना के नवलखा पुलिस चौकी पर पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई लेकिन चौकी के लोग पूरे दिन मामले में सुलह करने का दबाव बनाते रहे।
देर शाम किशोरी को लेकर उसकी दादी कैंपियरगंज थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने संतकबीरनगर जनपद के मेहदावल थाने के हरपुर गांव के गोलू यादव, शिवम तिवारी व कुसौनी गांव के दिनेश पाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेन्द्र कमार श्रीवास्तव ने कहा कि किशोरी की दादी की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है किशोरी के बयान व अन्य जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।