गोरखपुर जिले में इन दिनों कई अपराधियों पर लुक आउट नोटिस जारी ही। इस कारण अब विदेश भागे अपराधियों में भी गिरफ्तारी का भय दिख रहा है। जिले में 19 अपराधियों पर लुक आउट नोटिस जारी है।
गोरखपुर जिले में अपराध कर विदेश भाग जाने के बाद भी अब बदमाश बच नहीं पा रहे हैं। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर ऐसे अपराधियों पर अब लुक आउट नोटिस जारी हुई है। इस का परिणाम यह हुआ कि विदेश भाग चुके 19 बदमाशों पर लुक आउट जारी कराया। जिसमें अब तक छह पकड़े गए हैं। चार को एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ लिया गया तो वहीं दो ने सरेंडर कर दिया है।
गोरखपुर के दक्षिणाचंल में पासपोर्ट की जालसाजी, दुष्कर्म, डीपी एक्ट से जुड़े केस में आरोपित हैं। इनमें सर्वाधिक 12 आरोपितों की संख्या जिले के दक्षिणी इलाके की थी। यहां के कई थानों में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पासपोर्ट एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। बड़हलगंज, गोला, गगहा, बेलीपार, खजनी आदि थानों में केस दर्ज हैं। गोरखपुर के उत्तरी इलाके में दो और शहरी क्षेत्र में पांच आरोपितों पर लुक आउट पुलिस ने जारी कराया है।