
वीडियोकॉन गोरखपुर प्लांट Ai image
Videocon Gorakhpur Plant News: देश की जानी-मानी कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी वीडियोकॉन गोरखपुर के धुरियापार क्षेत्र में बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने जा रही है, जहां कंपनी ने गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) से 50 एकड़ जमीन मांगी गई है।
प्लांट में एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर और मोबाइल फोन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को बनाया जाएगा। कंपनी का उद्देश्य यहां से हर साल करीब 6 लाख से ज्यादा रेफ्रिजरेटर बनाने का है। इसके साथ ही वीडियोकॉन इस क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक्स हब विकसित करने की भी योजना बना रही है, और इससे जुड़े लघु उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।
धुरियापार औद्योगिक कॉरिडोर पहले से ही बड़े निवेशकों का केंद्र बना हुआ है। यहां अदानी सीमेंट, कैंपा कोला और केयान ग्रुप के प्लांट बने हुए है। अब वीडियोकॉन के आने से यह क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर सकता है।
इस निवेश से रोजगार के कई बड़े अवसर मिलेंगे। इस प्लांट के शुरू होने से 3000 लोगों को स्थायी नौकरी मिलेगी, जबकि 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। इसमें आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों से पढ़े तकनीकी छात्रों को स्थानीय कारीगरों और मजदूरों को भी काम करने का मौका मिलेगा।
गीडा के सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि वीडियोकॉन की ओर से 1100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया है और जमीन के बंटवारा को लेकर प्रक्रिया चल रही है। वहीं लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक कारीवाल ने कहा है कि सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों और बेहतर कानून व्यवस्था के कारण बड़ी कंपनियां, अब पूर्वांचल में निवेश करने के लिए आ रही हैं। वीडियोकॉन के आने से धुरियापार में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास होगा और स्थानीय काम में मजबूती और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे पूरे क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदल सकती है।
Published on:
19 Dec 2025 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
