18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान… भुना चना ताकत नहीं अब कैंसर पैदा करेगा, गोरखपुर में 750 बोरी जहरीला भुना चना बरामद

गोरखपुर में खाद्य विभाग ने सिंथेटिक युक्त 750 बोरी भुना चना बरामद किया है, जो खाने योग्य नहीं है। जांच में पता चला है कि इसे खाने से लिवर और किडनी डैमेज होती है, यहीं तक नहीं बल्कि यह भुना चना आसानी से कैंसर भी पैदा करेगा।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, मिलावटी भूने चने बरामद

जिस भुने चने को आप खून बढ़ाने के लिए खा रहे हैं वो अब खतरनाक बनाया जा चुका है, जांच में पता चला है कि इसके खाने से लीवर और किडनी फेल हो सकती है, इतना ही नहीं यह शरीर में कैंसर भी पैदा कर सकता है। बात हो रही है शहर में खाद्य विभाग द्वारा बरामद किए गए सिंथेटिक युक्त 750 बोरी भुने चने की। इन चने की बोरियों को सीज किया जा चुका है और बिक्री पर भी रोक लगा दिया गया है।

कपड़े रंगने के डाई से रंगे गए चने, 750 बोरी सीज

मिलावटी चने आने की सूचना पर राजघाट क्षेत्र में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स के गोदाम से 750 बोरी भुना चना सीज किया है।जांच में पता चला कि चने को पीला करने के लिए कपड़े रंगने वाली 'सिंथेटिक एलो डाई' का इस्तेमाल किया गया था, जो कैंसर और किडनी फेल करने के साथ ही कई कैंसर भी पैदा कर सकती है।

प्रशासन ने बिक्री पर लगाया रोक, खंगाला जा रहा है नेटवर्क

खाद्य विभाग की जांच में सामने आया कि यह चना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाया गया था, गोरखपुर से इस जहरीले चने को देवरिया, बस्ती, आजमगढ़, मऊ और सिद्धार्थ नगर जैसे कई जिलों में सप्लाई किया जाना था। विभाग ने मौके से 750 बोरी चना जब्त कर इसकी बिक्री पर तुरंत रोक लगा दी है। प्रशासन अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने और दोषियों के लाइसेंस रद्द करने की तैयारी में है।

किसी भी कीमत पर जान से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं

खाद्य सहायक आयुक्त सुधीर सिंह ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है।पकड़े गए चने के दो नमूने लेकर जांच में मिलावट की पुष्टि होने के बाद अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जहां-जहां भी इस चने की सप्लाई का नेटवर्क फैला है, वहां छापेमारी कर सख्त एक्शन लिया जाएगा, किसी भी कीमत पर जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग