18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब बचाओ…पत्नी धमकाती है, कहती है …मारकर नीले ड्रम में भर दूंगी

गोरखपुर में शादी के नौ माह बाद ही पति और पत्नी के बीच रिश्ते इस कदर बिगड़े कि दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पति ने तो बाकायदा इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस तक कर डाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल इमेज, थाना चिलुआताल

गोरखपुर में एक पति अपनी पत्नी से बख्शने की गुहार लगा रहा है। उसका आरोप है कि पत्नी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। बात-बात पर कहती है कि नीले ड्रम में भरकर जान से मार दूंगी। पीड़ित ने बताया कि पत्नी चाहती है कि उसके मायके में रहकर वहां सबका काम काज करूं, जब इस बात को मना कर दिया गया तो पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर मेरे बड़े भाई और बहनोई पर छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पत्नी ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, पत्नी ने भी पति को कटघरे में किया खड़ा

यह मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का है, उसने प्रेस कांफ्रेंस कर बकायदा पत्नी और उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि इसकी गहराई से जांच हो उसके पास सीसीटीवी फुटेज भी है। दूसरी तरफ महिला का कहना है कि जेठ और ननदोई ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की। किसी तरह उसने खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया। महिला का आरोप है कि अपनी गलती छिपाने के लिए दोनों उसकी हत्या भी कर सकते हैं। इस मामले में SO चिलुआताल सूरज सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग