गोरखपुर

गोरखपुर में तेज रफ्तार दो बाईकों की जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में मंगलवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए थे। घायलों को पहले सीएचसी गोला ले जाया गया। चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

less than 1 minute read
May 28, 2025

गोरखपुर जिले के गोला थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव में मंगलवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। गोला और कौड़ीराम मार्ग पर रानीपुर पुल के पास दो बाईकों की सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतकों की पहचान विनोद पुत्र दूधनाथ, निवासी बर्राह और सचिन पुत्र राजकुमार, निवासी अतरौरा के रूप में हुई है। दोनों ने बुधवार भोर में जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

तेज रफ्तार बाईकों का कहर, दो युवकों की मौत

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां विनोद और सचिन की मौत हो गई। अन्य घायलों में विनोद की 5 वर्षीय बेटी तान्या को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, आदित्य पुत्र राजू को सदर अस्पताल, और प्रियांश पुत्र लालजी को गोला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विनोद की पत्नी पूनम को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइकें बहुत तेज रफ्तार से आ रही थीं और मोड़ पर अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई।

Published on:
28 May 2025 05:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर