गोरखपुर

गोरखपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प… घर में तोड़फोड़, कार के शीशे फोड़े

गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र में पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद थोड़ी ही देर में हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। इस दौरान घर पर भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

less than 1 minute read
Dec 26, 2024

गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र में पैसे के लेनदेन में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ, इस दौरान जमकर लाठियां भी चलीं, घटना बुधवार रात की है। पीड़ित को तहरीर पर 26 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक लेनदेन में बाइक को लेकर शुरू हुये विवाद में पुनीत यादव और उसके साथियों ने शाहपुर थानाक्षेत्र के राप्ती नगर निवासी उत्कर्ष राव और आदित्य यादव की पिटाई कर दी। इसके बाद उत्कर्ष के साथियों ने पुनीत के साथी आलोक चौधरी के मोगलहा स्थित घर पर चढ़ कर बवाल कर दिए। मनबढ़ों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, दरवाजा बंद होने पर रॉड, हाकी, बल्लम से पीटने लगे। आरोपियों ने कार के शीशे भी तोड़ डाले। इस हमले से मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई।आलोक की मां सरिता देवी ने गुलरिहा थाने में 6 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।CO गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि आलोक की मां सरिता देवी की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की तलाश चल रही है, जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर