गोरखपुर

गोरखपुर में लगा “खून का कतरा बहाएंगे, मौका पड़ा तो सिर कटाएंगे ” लिखा पोस्टर…पुलिस ने उतरवाया

गोरखपुर में रह रह कर पोस्टर विवाद गरमा जा रहा है। चिलुआताल थानाक्षेत्र के घोषीपुरवा में अभी दो दिन पहले "आई लव मुहम्मद" के पोस्टर लगे थे, दुबारा शहर के कोतवाली क्षेत्र में विवादित पोस्टर लगने के बाद हड़कंप मच गया, सूचित करने पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को निकलवाया।

less than 1 minute read
Oct 09, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर में फिर लगा "आई लव मोहम्मद" का पोस्टर

गोरखपुर में एक बार फिर आई लव मुहम्मद का जिन्न उभर गया, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे काजीपुर में एक मस्जिद की दीवार पर विवादित पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। पोस्टर में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले कई बयान लिखे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टर हटवाया और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

प्रेमी और पिता ने किया बेटी से रेप, गर्भपात की दवा खिलाने पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

विवादित और भड़काऊ पोस्टर पर क्षेत्र में हड़कंप

जानकारी के मुताबिक बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के छोटे काजीपुर स्थित एक मस्जिद पर हरे पोस्टर पर धार्मिक नारे और कुछ भड़काने वाले शब्द लिखे थे। पोस्टर में "आई लव मोहम्मद" के साथ-साथ "मोहम्मद के लिए खून का कतरा बहाएंगे, मौका पड़ा तो सिर कटाएंगे" लिखे थे। बता दें कि इस इलाके में हिंदू और मुस्लिमों की सघन आबादी है, पोस्टर लगने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जब सूचना कोतवाली पुलिस तक पहुंची तब पुलिस ने आकर पोस्टर उतरवाया। पुलिस ने पूछताछ की। मुतवल्ली ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। खुफिया विभाग भी सक्रिय हैं , बता दें कि जिले में रह रहकर ये पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

पोस्टर लगाने वाले की तलाश जारी

इसकी भनक लगते ही पुलिस सक्रिय हो जाती है, खुफिया विभाग भी मुस्तैद है सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि इसके पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं है।कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर हटवाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

फर्रुखाबाद प्राइवेट जेट विमान हादसा latest update: पायलट की लापरवाही, जेट विमान के परखच्चे उड़े, जानें हादसे की सच्चाई

Updated on:
09 Oct 2025 09:52 pm
Published on:
09 Oct 2025 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर